IND vs AUS: एक बार फिर कंगारूओं के लिए काल बनेगा ये धाकड़ खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया में भारत लगाएगा जीत की हैट्रिक
Published - 21 Oct 2024, 11:25 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। यह दोनों टीमों के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र की आखिरी श्रृंखला होगी। इस सीरीज का नतीजा ही यह तय करेगा कि रोहित शर्मा एंड कंपनी डब्ल्यूटीसी के फाइनल का टिकट हासिल कर पाती है या नहीं। न्यूजीलैंड के हाथों बेंगलुरु टेस्ट गंवा देने के बाद भारत को IND vs AUS टेस्ट सीरीज के दो मैच अपने नाम करने होंगे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने अचानक एक खूंखार खिलाड़ी को टीम में शामिल कर बड़ी चाल चली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिलाफ यह भारतीय कप्तान की सबसे बड़ी ताकत साबित हो सकता है।
IND vs AUS टेस्ट सीरीज से पहले भारत ने चली बड़ी चाल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शुरू होने में एक महीने बचे हैं। 22 से 26 नवंबर तक पहला मुकाबला खेला जाएगा, जबकि आखिरी मैच जनवरी में होगा। अगले महीने तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई इसके लिए टीम की घोषणा कर देगा। हालांकि, इससे पहले भारतीय चयनकर्ताओं के एक फैसला ने हर किसी को हैरान कर दिया है। दरअसल, 24 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले बीसीसीआई ने खूंखार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की अचानक टेस्ट टीम में एंट्री करवा दी है।
इस खूंखार खिलाड़ी को दिया टीम में मौका
लगभग तीन साल तक टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने के बाद वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2021 में खेला था। तब से भारतीय चयनकर्ता इस प्रारूप में उनकी अनदेखी कर रहे हैं। लेकिन अब बीसीसीआई ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले वाशिंगटन सुंदर को वापस लाकर बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, साल 2021 के बाद टीम इंडिया पहली बार IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रही है। पिछली बार जब टीम ने कंगारू टीम को उसके घरेलू मैदान पर चुनौती दी थी, तो वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था।
एक बार फिर कंगारूओं के लिए साबित होगा काल
ऑस्ट्रेलिया में हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2021 में वॉशिंगटन सुंदर एक ही मैच खेल पाए थे, जिसमें वह कंगारू टीम के लिए काल साबित हुए। अजिंक्य रहाणे ने उन्हें टीम में शामिल कर डेब्यू का मौका दिया था। भारत की पहली पारी में उन्होंने 62 रन की जुझारू पारी खेली, जबकि दूसरी पारी में उनका 22 रन का योगदान रहा। बात की जाए गेंदबाजी की तो उन्होंने दो पारियों में चार विकेट झटकी थी।
इसमें तीन विकेट वॉशिंगटन सुंदर ने पहली पारी में झटकी थी। स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन और डेविड वॉर्नर जैसे धाकड़ बल्लेबाजों का का विकेट उनके नाम रहा। लिहाजा, अब उम्मीद की जा रही है कि भारतीय चयनकर्ता वॉशिंगटन सुंदर को एक बार फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुन सकते हैं। उनका हालिया प्रदर्शन भी शानदार रहा है। रणजी ट्रॉफी 2024 में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 269 गेंदबाजों में 152 रन बनाए थे।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर