IND vs AUS टेस्ट सीरीज से कटेगा इस खिलाड़ी का पत्ता, रोहित-गंभीर नहीं डालेंगे अब घास

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में चल रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी कमजोर नजर आया। रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत सभी बल्लेबाजों का हाल बद से बदतर रहा। इस लिस्ट में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम भी शामिल है जिसे अब रोहित-गंभीर...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS टेस्ट से पहले खौफ में आया खूंखार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, टीम इंडिया को लेकर दिया सनसनीखेज बयान

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में चल रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी कमजोर नजर आया। रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। लेकिन इस बीच एक बल्लेबाज ने अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी से सबको निराश कर दिया। कीवी गेंदबाजों के सामने डक आउट होकर इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा के उन्हें टीम में शामिल करने के फैसले को गलत साबित कर दिया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका IND vs AUS टेस्ट सीरीज से पत्ता कट सकता है।

IND vs AUS टेस्ट सीरीज से कटेगा इस खिलाड़ी का पत्ता

IND vs AUS टेस्ट सीरीज से कटेगा इस खिलाड़ी का पत्ता

न्यूजीलैंड के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे, जो कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को मद्देनजर रखते हुए भारत और कंगारू टीम के लिए काफी अहम है।

आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम का चयन भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट श्रृंखला पर आधारित हो सकता है। इस बीच युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने बेंगलुरु टेस्ट मैच में फ्लॉप बल्लेबाजी कर खुद को मुश्किल में डाल लिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भरोसा जताते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी।

फ्लॉप बल्लेबाजी से किया निराश 

फ्लॉप बल्लेबाजी से किया निराश 

लेकिन मुश्किल वक्त में टीम को मझधार में छोड़कर सरफराज खान ने रोहित शर्मा के उन्हें मौका देने के फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। विराट कोहली और हिटमैन के फ्लॉप होने के बाद वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए, जिसके बाद 3 गेंदों का सामना करने के बाद उन्होंने बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा दिया।

सरफराज खान मैदान पर बल्लेबाजी के लिए तब आए जब भारतीय टीम ने 9 रन के स्कोर पर ही दो विकेट खो दी थी। उम्मीद की जा रही थी कि वह बड़ी और सधी हुई पारी खेल टीम के स्कोर को आगे बढ़ाएंगे। मगर मैट हेनरी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह ड्वेन कॉनवे के हाथों आउट हो गए।

बिना खाता खोले हुए आउट 

बिना खाता खोले हुए आउट 

शुभमन गिल की जगह सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया, जिसको भुनने में वह नाकाम रहे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें IND vs AUS टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर अन्य किसी बल्लेबाज को टीम में शामिल कर सकते हैं। इस श्रृंखला में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर कोई भी गलती नहीं करना चाहेंगे। अगर भारत IND vs NZटेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम नहीं कर पाते हैं तो उसको वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम दो मैच जीतने होंगे।  

यह भी पढ़ें: Punjab Kings के लिए बढ़ी मुश्किल, कप्तान के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही प्रीति जिंटा, इन 3 बूढे खिलाड़ियों को कमान देने को हुईं मजबूर

यह भी पढ़ें: Sanju Samson और पंत का एक साथ करियर खाने आया यूपी का ये विकेटकीपर, शतक ठोक सेलेक्टर्स को मौका देने पर किया मजबूर

Gautam Gambhir Rohit Sharma ind vs aus IND vs NZ Sarfaraz Khan