Punjab Kings के लिए बढ़ी मुश्किल, कप्तान के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही प्रीति जिंटा, इन 3 बूढे खिलाड़ियों को कमान देने को हुईं मजबूर

Published - 15 Oct 2024, 03:55 AM

Punjab Kings , David Warner , Steve Smith , Mayank Agarwal , IPL 2025

Punjab Kings: पंजाब किंग्स अगले सीजन में नए कप्तान की तलाश में होगी। क्योंकि शिखर धवन क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली टीम को कप्तान की जरूरत होगी। टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को कोच नियुक्त किया है। लेकिन कप्तान की तलाश आसान नहीं है। क्योंकि ज्यादातर दिग्गज खिलाड़ी कप्तान के तौर पर किसी न किसी टीम के साथ बने हुए । लेकिन फिर तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम अपना कप्तान बना सकती है। कौन हैं ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Punjab Kings इन तीन खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 में कप्तान बना सकती

डेविड वॉर्नर

 Punjab Kings , David Warner , Steve Smith , Mayank Agarwal , IPL 2025

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का नाम उन खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्होंने आईपीएल में कई बार शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही उनके नाम एक आईपीएल ट्रॉफी भी है। उन्होंने 2016 में SRH को आईपीएल खिताब जिताया था। वह फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के साथ लेकिन आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में रिटेन नहीं करेगी। ऐसे में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए वॉर्नर को अपने साथ शामिल करने का रास्ता साफ हो जाएगा। वॉर्नर के प्रदर्शन की बात करें तो उनके नाम आईपीएल में 184 मैचों में चार शतकों के साथ कुल 6565 रन हैं।

स्टीव स्मिथ

 Punjab Kings , David Warner , Steve Smith , Mayank Agarwal , IPL 2025

डेविड वॉर्नर के अलावा स्टीव स्मिथ के भी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी संभालने की संभावना है। इसकी वजह रिकी पोंटिंग हैं। दरअसल, इस ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने इस साल अमेरिका की टी20 लीग MLC में वॉशिंगटन फ्रीडम को खिताब जिताया था। ऐसे में अगर यह जोड़ी आईपीएल में दोहराई नजर आए तो कोई हैरानी नहीं होगी।

इसके अलावा रिकी पोंटिंग का ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से लगाव भी इस ओर इशारा करता है। पंजाब स्टीव स्मिथ को खरीद सकता है। स्मिथ के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक आईपीएल में खेले 103 मैचों में 2,485 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं।

मयंक अग्रवाल

 Punjab Kings , David Warner , Steve Smith , Mayank Agarwal , IPL 2025

मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का कप्तान भी बनाया जा सकता है। आपको बता दें कि मयंक आईपीएल में SRH के लिएखेले थे। लेकिन इस बात की संभावना कम ही है कि SRH उन्हें रिटेन करे। ऐसे में पंजाब के पास मयंक को लेने का मौका होगा। साथ ही मयंक कप्तान बन सकते हैं क्योंकि उन्हें इस टीम में खेलने का अनुभव भी है। अगर आईपीएल में उनके प्रदर्शन की बात करें तो मयंक अग्रवाल ने आईपीएल में अब तक 126 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 22.89 की औसत से 2656 रन बनाए हैं।


ये भी पढ़ें : Abhimanyu Easwaran का नहीं थम रहा बल्ला, अब रणजी ट्रॉफी में शतक ठोक सेलेक्टर्स को किया मजबूर, इस सीरीज में पक्की हुई जगह

Tagged:

MAYANK AGARWAL PUNJAB KINGS david warner steve smith IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.