Abhimanyu Easwaran का नहीं थम रहा बल्ला, अब रणजी ट्रॉफी में शतक ठोक सेलेक्टर्स को किया मजबूर, इस सीरीज में पक्की हुई जगह

Abhimayu Easwaran: पिछले कुछ समय से बंगाल के अभिमायु ईश्वरन (Abhimayu Easwaran) की बल्ले से रनों की आग उगल रही है। घरेलू टूर्नामेंट में उनके बल्ले से रन देखने को मिले है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Abhimanyu Easwaran,  team India , Ranji Trophy 2024

Abhimayu Easwaran: पिछले कुछ समय से बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन की बल्ले से रनों की आग देखने को मिल रही है। घरेलू टूर्नामेंट में वो लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से धमाल मचा रहे हैं। अब रणजी में भी उनका यही आक्रामक तेवर देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में उनके बल्ले से यह आग देखने को मिली है। उन्होंने शानदार तूफानी पारी खेलकर चयनकर्ताओं के सामने टीम इंडिया में का दरवाजा खटखटाया है। चलिए सबसे पहले आपको उनके प्रदर्शन के बारे में बताते हैं।

Abhimayu Easwaran का रणजी में भी तूफानी खेल जारी

  Abhimanyu Easwaran,  team India , Ranji Trophy 2024

दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2024 में बंगाल और उत्तर प्रदेश की टीमें लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इस मैच की पहली पारी में बंगाल ने 311 रन बनाए। इस दौरान अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimayu Easwaran) का बल्ले से प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। वह महज 5 रन बनाकर आउट हो गए।

लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बेहद शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया। साथ ही यह भी बता दिया कि क्यों उन्हें भारत के लिए मौका दिए जाने की बात हो रही है। आपको बता दें कि अभिमन्यु ने दूसरी पारी में नाबाद 127 रन बनाए।

127 रनों की नाबाद पारी खेली

  Abhimanyu Easwaran,  team India , Ranji Trophy 2024

दूसरी पारी में अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimayu Easwaran) ने 14 चौकों समेत 127 रनों की शानदार पारी खेली। उनको सुदीप चटर्जी का भी साथ मिला। सुदीप अपने शतक से सिर्फ 7 रन दूर थे। दोनों के बीच 212 रन की साझेदारी हुई। दोनों खिलाड़ियों की तूफानी पारी की बदौलत बंगाल ने 254 रन पर पारी घोषित कर दी।

ईश्वरन के प्रदर्शन की बात करें तो इससे पहले उन्होंने ईरानी कप में दोहरा शतक लगाया था। इससे पहले दुलीप ट्रॉफी के मैचों में भी इस खिलाड़ी का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला था। यह तूफानी फॉर्म ही बंगाल के इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में एंट्री दिला सकती है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बना सकते हैं जगह

बता दें कि भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। बीसीसीआई ने पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। दूसरे और तीसरे मैच के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन जल्द ही इसका ऐलान कर दिया जाएगा।

आखिरी दो मैचों के लिए अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimayu Easwaran) को चुना जा सकता है। गौरतलब है कि इस खिलाड़ी को पहले भी भारत के लिए मौका मिल चुका है। लेकिन वह प्लेइंग 11 में नहीं खेल पाए हैं।

 ये भी पढ़ें: 'विराट कोहली के साथ उनके बुरे समय में...', Babar Azam को टेस्ट ड्रॉप देख भड़का ये दिग्गज, पाकिस्तानी सेलेक्टर्स को किया ट्रोल

team india Abhimanyu Easwaran Ranji trophy 2024