IND vs NZ: बैंगलोर में निकला टीम इंडिया के खिलाड़ियों का दम, 46 रन बनाकर हुई ऑलआउट, तो फैंस ने मीम्स के साथ किया ट्रोल

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला भारतीय टीम (IND vs NZ) के लिए काफी निराशाजनक रहा। बेंगलुरु के मैदान पर कीवी गेंदबाजों ने रोहित शर्मा एंड कंपनी का बहुत बुरा हाल किया।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs NZ (1)

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला भारतीय टीम (IND vs NZ) के लिए काफी निराशाजनक रहा। बेंगलुरु के मैदान पर कीवी गेंदबाजों ने रोहित शर्मा एंड कंपनी का बहुत बुरा हाल किया, जिसके चलते मेजबान टीम की पारी महज 46 रनों पर सिमट गई थी। इस दौरान किसी भी भारतीय बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। इसकी वजह से टीम इंडिया के समर्थकों ने पूरी टीम की सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ाई। इस बीच कुछ प्रशंसक भारतीय टीम की तुलना पाकिस्तानी टीम से भी करते दिखाई दिए।

IND vs NZ: 46 रन बनाकर ऑलआउट हुई टीम इंडिया

IND vs NZ 46 रन बनाकर ऑलआउट हुई टीम इंडिया

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो कि पहली पारी में टीम के लिए गलत साबित हुआ। ओवरकास्ट कंडीशन में भारत की पारी 46 रन पर ही सिमट गई। इस दौरान सिर्फ दो बल्लेबाज ही डबल डिजिट का स्कोर बना पाए। अन्य कोई भी खिलाड़ी दस रन नहीं जड़ सका, जबकि पांच बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। 

बुरी तरह फ्लॉप हुए बल्लेबाज 

बुरी तरह फ्लॉप हुए बल्लेबाज 

पारी की शुरुआत करते हुए रोहित शर्मा 16 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बना सके और टिम साउथी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद टीम के विकेटों का पतन शुरू हो गया। विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन डक आउट हुए। ऋषभ पंत ने जुझारू पारी खेल टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश की।

लेकिन उन्हें अन्य किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला और 20 रन के स्कोर पर विकेट खो दिया। यशस्वी जायसवाल ने 13 रन का योगदान दिया। कुलदीप यादव ने 2 रन, जसप्रीत बुमराह ने 1 रन और मोहम्मद सिराज ने 4 रन बनाए। इस तरह के प्रदर्शन के चलते भारतीय खिलाड़ी पूरी दुनिया के सामने अपना मजाक बनवाया और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग झेली।

भारतीय टीम की हुई किरकिरी 

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में जूनियर R Ashwin का कहर, 1 मैच में ठोके 55 रन और झटके 7 विकेट, 24 महीने बाद मिलेगा मौका

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हुआ RCB का स्टार खिलाड़ी, अब टीम का जीतना नामुमकिन

Virat Kohli Rohit Sharma rishabh pant IND vs NZ