बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हुआ RCB का स्टार खिलाड़ी, अब टीम का जीतना नामुमकिन

RCB: आईपीएल में आरसीबी (RCB) के लिए खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चोट के कारण भारत के खिलाफ सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं

author-image
Nishant Kumar
New Update
 RCB , Cameron Green , Border Gavaskar Trophy

RCB: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. लेकिन इस सीरीज से पहले एक टीम को बड़ा झटका लगा है.  क्योंकि आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलने वाला एक खिलाड़ी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गया है. डॉक्टर ने इस खिलाड़ी के 6 महीने तक क्रिकेट से अनुपलब्ध रहने की जानकारी दी है. लेकिन इस खिलाड़ी के सीरीज से बाहर होने से टीम को झटका लगा है. कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

RCB का यह प्लेयर चोट के कारण सीरीज से हुए बाहर 

 RCB , Cameron Green , Border Gavaskar Trophy

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले से ही बुरी खबर है.आईपीएल में आरसीबी (RCB) के लिए खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चोट के कारण भारत के खिलाफ सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. ग्रीन ने पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं, लेकिन कैमरून ग्रीन की चोट से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दे दिया है.ग्रीन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में चोटिल हो गए थे.

कैमरून ग्रीन हुए सीरीज से बाहर 

इसके बाद स्कैन में उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर का पता चला और अब उन्होंने पीठ की सर्जरी का विकल्प चुना है.अब आरसीबी(RCB) के प्लेयर को ठीक होने में कम से कम 6 महीने का समय लगेगा. इसी वजह से वह भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. उनका चैंपियंस ट्रॉफी और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना भी लगभग तय है.क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी में पाकिस्तान की धरती पर आयोजित की जाएगी. 

6 महीन तक वापसी मुश्किल 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके आईपीएल में आरसीबी (RCB) के लिए खेलने की संभावना नहीं है. लेकिन सबसे जयद झटका ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा है.क्योंकि ग्रीन मध्यक्रम में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और दमदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. भारत के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उनकी कमी जरूर खलेगी. ग्रीन को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन और भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसी ही चोट लगी है. 

कैमरून ग्रीन का करियर  

कैमरून ग्रीन ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया। तब से वह टीम की अहम कड़ी रहे हैं. उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 28 टेस्ट मैचों में 1377 रन और 35 विकेट लिए हैं. उन्होंने दो शतक और छह अर्द्धशतक भी लगाए हैं. ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 28 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं.

ये भी पढ़ें: 11 मैच-5 शतक और 121 का औसत, Border Gavaskar Trophy 2024-25 में इस खिलाड़ी की जगह पक्की! 29 की उम्र में करेगा डेब्यू?

RCB Cameron Green Border-Gavaskar trophy