Rishabh Pant बेंगलुरू टेस्ट में नहीं लौटे वापस, तो क्या ध्रुव जुरेल कर पाएंगे बल्लेबाजी? जानिए क्या कहता हैं ICC का नियम

फैंस स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर यह जानने के लिए काफी उत्साहित है कि चोटिल पंत दूसरी पारी में बैटिंग के लिए आएंगे या नहीं. या किसी दूसरे बल्लेबाज को उनकी जगह मौका दिया जा सकता है.

author-image
Rubin Ahmad
New Update
दूसरी पारी में चोटिल Rishabh Pant बैटिंग करने पर बना सस्पेंस , क्या उनकी जगह ध्रुव जुरेल कर पाएंगे बल्लेबाजी ? जानिए क्या कहता हैं ICC का नियम?

दूसरी पारी में चोटिल Rishabh Pant के बैटिंग करने पर बना सस्पेंस , क्या उनकी जगह ध्रुव जुरेल कर पाएंगे बल्लेबाजी ? जानिए क्या कहता हैं ICC का नियम

Rishabh Pant: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. भारतीय टीम पहली पारी में अपने घर में सबसे कम स्कोर 46 रनों पर ढेर हो गई. वहीं तीसरे दिन न्यूजीलैंड लंच ब्रैक तक 7 विकेट के नुकसान पर 345 रन बना लिए हैं, इसी के साथ भारत पर 299 रनों की बढ़त बना ली है.

लेकिन, फैंस स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर यह जानने के लिए काफी उत्साहित है कि चोटिल पंत दूसरी पारी में बैटिंग के लिए आएंगे या नहीं. या किसी दूसरे बल्लेबाज को उनकी जगह मौका दिया जा सकता है. आइए जानते हैं क्या कहता है ICC का नियम ? 

पहली पारी में Rishabh Pant हुए चोटिल

पहली पारी में Rishabh Pant हुए चोटिल

टीम इंडिया को पहली पारी मे बड़ा झटका लगा. क्योंकि, स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कीपिंग के दौरान चोटिल हो गए. पंत विकेट के पीछे गेंद को कलेक्ट करने में चूक गए, जिसकी वजह से गेंद सीधा उनके घुटने पर जा लगी. असहनीय दर्द के चलते पंत को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. पंत तीसरे दिन भी कीपिंग के लिए मैदान पर नजर आए आए हैं, जिसके बाद दूसरी पारी में उनकी बैटिंग को लेकर सस्पेंस बना हुआ हैं. 

क्या पंत की जगह कोई और बल्लेबाज कर पाएंगा बैटिंग ? 

क्या पंत की जगह कोई और बल्लेबाज कर पाएंगा बैटिंग ? 

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ बैकफुट पर हैं. ऐसे में दूसरा पारी में पंत का बैटिंग करना जरूरी हो जाता है. क्योंकि, वह तेजी से बैटिंग कर टीम इंडिया को लीड  उतारने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

मगर बड़ा सवाल यह कि क्या वह बैटिंग के लिए आएंगे? क्योंकि वह तीसरे दिन मैदान पर नहीं आए. जिससे साफ होता है कि इंजरी ज्यादा गंभीर है. जिसकी वजह से फिल्डिंग के लिए नहीं आए. क्या ऐसी कंडीशन में उनकी जगह किसी दूसरे बल्लेबाज को बैटिंग के लिए भेजा जा सकता है? या कप्तान उनसे सबसे लास्ट में बैटिंग कराएंगे. 

यहां जाने क्या कहता हैं ICC का नियम?

 क्या कहता हैं ICC का नियम?

क्रिकेट के अपने कुछ नियम है. जिनके बाहर क्रिकेट नहीं खेला जा सकता है. जैसा कि हम सब जानते हैं किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर किसी दूसरे फिल्डर को सब्स्टीट्यूट के रूप में मैदान में उतर सकता है. वहीं ऐसा ही कुछ ऋषभ पंत (Rishabbh Pant) के चोटिल होने के बाद सब्स्टीट्यूट ध्रुव जुरेल को देखा गया. अहम सवाल ये हैं क्या जुरेल फिल्डिंग के साथ-साथ पंत की जगह बैटिंग भी कर सकते हैं.

इस सवाल का जवाब जानने के लिए हम ICC के नियम के बारे में जानना होगा. बता दें कि MCC नियम 24.1.2 के अनुसार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टेस्ट मैच सब्स्टीट्यूट के रुप में उतर सकता है. लेकिन, वो खिलाड़ी बैटिंग नहीं कर सकता है. इससे साफ है कि पंत की जगह किसी ओर प्लेयर को बैटिंग करने का मौका नहीं मिलेगा.  

यह भी पढ़ें: अपने ही देश में वापस नहीं लौटना चाहता Virat Kohli का जिगरी दोस्त, सरकार की सुरक्षा पर नहीं रहा भरोसा, खेल चुका है 447 मैच

rishabh pant IND vs NZ Dhruv Jurel