Virat Kohli का दोस्त नहीं लौटना चाहता अपने देश
विराट कोहली (Virat Kohli) और बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन अच्छे दोस्त हैं. दोनों के बीच मैदान पर अच्छी बॉउंडेशन देखने को मिलती है. भारत और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली गई. जिसमें शाकिब अपने टेस्ट करियर से संन्यास लेने का ऐलान किया. उन्होंने भारत के खिलाफ आखिरी मैच खेला. इस खास मौके पर विराट ने शाकिब को अपना साइन किया हुआ बैट गिफ्ट किया था.
लेकिन, बांग्लादेश पूर्व कप्तान मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. बांग्लादेश में तख्ता पलट के दौरान शाकिब पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ. जिसके बाद उन्हें लगातार जान से मारने की धमियां मिल रही है. जिसके बाद शाकिब ने अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिक की. यही कारण है कि वह अपने देश वापस नहीं लौटना चाहते हैं.
मैं बांग्लादेश नहीं जाऊंगा- शाकिब अल हसन
बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)
का भी नाम शामिल किया गया है. क्योंकि उन्होंने अपने मुल्क में फेयरवेल टेस्ट खेलने की इच्छा जाहिर की थी. टेस्ट सीरीज 21 अक्टूबर से शुरु होने जा रही है. लेकिन, इस सीरीज में शाकिब की उपलब्धा पर संशय बना हुआ हैं.
लेकिन, उन्होंने अपने बयान से स्थिति साफ कर दी है, शाकिब ने ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं आगे कहां जाऊंगा लेकिन यह लगभग तय है कि मैं बांग्लादेश नहीं जाऊंगा.'' इसके पीछे बांग्लादेशी खिलाड़ी असुरक्षा की भावना व्यक्त की है. क्योंकि, बांग्लादेश में उनके खिलाफ रोष प्रदर्शन हुए थे. जिसकी वजह से वह अपने देश वापस नहीं लौटना चाहते हैं.
कुछ ऐसा रहा है करियर
बाग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑल राउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेला है. उन्होंने 71 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 4609 रन बनाए और 246 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि वनडे में 247 मैच खेले हैं, इस दौरान 7 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं इस प्रारूप में 317 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं. टी20 में 120 मुकाबलों में 2551 रन और 149 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.