IND vs NZ: पहले टेस्ट में टीम इंंडिया का बुरा हाल देख एक्शन में Mohammed Shami, शुरू की खास तैयारी

Published - 18 Oct 2024, 04:08 AM

Mohammed Shami
IND vs NZ पहले टेस्ट में भारतीय टीम के बुरे हाल देख एक्शन में Mohammed Shami, फैंस ने कर डाली खास डिमांड

Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वनडे विश्व कप 2023 के बाद से बाहर चल रहे हैं. शमी पैर की सर्जरी कराने के बाद पुनर्वास की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. वह इन दिनों बीसीसीआई की निगरानी में नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA में रिहैब कर रहे हैं. लेकिन, शमी अभी पूरी तरह से फीट नहीं हो सके हैं.

जिसकी वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच बेंगलुरु में पहला टेस्ट खेला जा रहा है. इस दौरान शमी टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत करते हुए नजर आए तो फैंस ने अपने स्टार गेंदबाज से खास अपील कर दी.

Mohammed Shami वापसी के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत

Mohammed Shami वापसी के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपनी स्विंग और रफ्तार से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों की नाक में दम करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में घातक गेंदबाजी कर सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे. पाकिस्तानी गेंदबाज भी शमी गेंदबाजी देखने के बाद उनसे क्लास लेते दिखे.

लेकिन, शमी अपनी पैर की इंजरी से परमानेंट छुटकारा पाने के लिए सर्जरी कराई. तब से वह मैदान से बाहर चल रहे हैं. लेकिन, अच्छी बात यह कि शमी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. उनके सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियोज और फोटो देखने को मिलते रहते हैं.

जिसमें वह कड़ी मेहनत करते हुए नजर आते हैं. वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगुलरु में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है तो शमी जीम में पसीना बहा रहे हैं. उनका यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले फैंस ने की ये अपील

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले फैंस ने की ये अपील

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है. यह टेस्ट सीरीज डब्लूटीसी के फाइनल की नजर से काफी अहम होगी. रोहित शर्मा की पूरी कोशिश होगी कि इस सीरीज के ज्यादा से ज्यादा टेस्ट जीतकर फाइनल की दावेदारी पेश की जाए. वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी इस सीरीज में खेलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

फैंस उनसे वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''हम आपकों मिस कर रहे हैं''. दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ''बॉर्ड़र गावस्कर ट्रॉफी में आपका स्वागत है''. फैंस शमी को हर हाल में मैदान पर वापसी करते हुए देखना चाहते हैं.

यह भी पढ़े: विकेट ना मिलने पर गुस्से से लाल पीले हुए DSP मोहम्मद सिराज, LIVE मैच में डेवोन कॉनवे को कहने लगे भला-बुरा

Tagged:

IND vs NZ Mohammed Shami
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर