4,4,4,4,4,4,4.... वाशिंगटन सुंदर ने बल्ले से लगाई गेंदबाजों की क्लास, चौको-छक्कों की लगाई बौछार, 152 रन ठोक बने शतकवीर
Published - 16 Mar 2025, 08:28 AM

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भले ही चैंपियंस ट्रॉफी में मौका न मिला हो, लेकिन खिलाड़ी ने घरेलू सीजन में 152 रनों की ऐसी पारी खेली, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में लगातार मौका मिला। सिर्फ ये ही नहीं खिलाड़ी को आईपीएल में भी गुजरात टाइटंस ने 3.2 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया। आईपीएल शुरु होने से पहले इस पोस्ट में वॉशिंगटन की उस पारी के बारे में जानते हैं,जिसमें उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थीं।
वाशिंगटन ने खेली 152 रनों की सुंदर पारी
भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने रणजी सीजन 2024-25 में दिल्ली के खिलाफ 152 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस पारी में खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से विरोधी टीम के सभी गेंदबाजों की क्लास लगा दी थी। सुंदर ने 269 गेंदों में 152 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 56 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। इस दौरान मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए सुंदर ने 19 चौके जड़े थे। इस पारी में वाशिंगटन सुंदर ने एक गगनचुंभी छक्का भी लगाया था। खिलाड़ी की इस पारी के बाद उन्हें टीम इंडिया में लगातार मौके मिले हैं।
मैच की बात करें, तो खिलाड़ी (Washington Sundar) ने 152 रनों की पारी खेलने के साथ ही दिल्ली के खिलाफ पहली इनिंग में 3 विकेट और दूसरी इनिंग में भी 3 विकेट लिए थे। मैच ड्रॉ रहा था। लेकिन खिलाड़ी के धमाकेदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। वाशिंगटन सुंदर इस पारी के बाद से फिर से चर्चा में आ गए थे। उन्हें भारतीय टीम की सीरीज में फिर लगातार जगह मिली।
फिर टीम इंडिया में किया कमाल
दिल्ली के खिलाफ पारी के बाद वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में मौका मिला। जहां पर खिलाड़ी ने दो मैच में 89 रन बनाए और 16 विकेट अपने नाम कर लिए। इस दौरान खिलाड़ी ने एक इनिंग में 7 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह मिली।
उस सीरीज के 3 मैचों में ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 3 विकेट लिए और 111 रन बनाए। जिसमे एक हाफ सेंचुरी भी शामिल है। फिर वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा रहे। जहां पर खिलाड़ी ने खास प्रदर्शन नहीं किया। फिर वो चैंपियंस ट्ऱॉफी का हिस्सा रहे, हालांकि वहां पर उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।
ये भी पढ़ें- 3 वनडे खेलने आ रही है दक्षिण अफ्रीका, बिना रोहित-विराट के तैयार हुई टीम इंडिया, 3 सुपरस्टार की वापसी तय!
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर