New Update
Suryakumar Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग (इंडियन प्रीमियर लीग 2024) के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस को सीजन की चौथी जीत मिली. मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में सूर्यकुमार यादव का योगदान अहम रहा. दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार ने मैचों में शतक लगाया.
मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई. सूर्य ने 51 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 200 था. उनका शतकीय पारी पर एक अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने बड़ा बयान दिया है. आइए आपको बताते हैं कि गेंदबाज ने क्या कहा
Suryakumar Yadav का शानदार शतक पर कायल हुआ गेंदबाज
- सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के विस्फोटक शतक को देखने के बाद अफ्रीकी तेज गेंदबाज वेन पार्नेल भारतीय खिलाड़ी के फैन हो गए.
- उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बड़ा दावा करते हुए कहा कि सूर्य अद्भुत हैं. यह भी दावा किया गया है कि सूर्या का डीएनए सामान्य इंसानों से अलग है
"सूर्यकुमार का डीएनए टेस्ट हुआ-" वेन पार्नेल
- मुंबई इंडियंस के मैच जीतने के बाद वेन पार्नेल ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तारीफ करते हुए ट्वीट किया.
- उन्होंने लिखा- ''क्या किसी ने सूर्यकुमार का डीएनए टेस्ट किया है? यह व्यक्ति अलग है अलग है”
Has anyone ever done a DNA test on @surya_14kumar ? This guy is DIFFERENT, different. 👽
— Wayne Parnell (@WayneParnell) May 6, 2024
सूर्या की तिलक वर्मा के साथ शानदार साझेदारी हुई
- आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और तिलक वर्मा ने चौथे विकेट के लिए 143* (79 गेंद) रन की अटूट साझेदारी की.
- तिलक ने 32 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 37* रन की पारी खेली थी.
- दोनों की इस साझेदारी की बदौलत मुंबई जीत की रेखा पार कर सकी.
- एक समय तो ऐसा ही लग रहा था. मुंबई यह मैच भी हार जाएगी. लेकिन सूर्या के शतक ने मुंबई को आईपीएल के चौथे मैच में जीत दिला दी.
- सूर्या का यह दूसरा शतक है. इस शतक के साथ उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित आईपीएल में अब तक दो शतक लगा चुके हैं
मुंबई की टीम का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
- हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद मुंबई इंडियंस के 12 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हो गए हैं.
- अब हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अंक तालिका में नौवें स्थान पर आ गई है.
- लेकिन अब टीम के पास प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के बहुत कम मौके बचे हैं.
ये भी पढ़ें : “हर सुबह उठता हूं तो…”, मोहम्मद सिराज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया अपना असली मकसद