mohammed siraj said Every morning I wake up I manifest that I am lifting the World Cup trophy

Mohammed Siraj: भारतीय क्रिकेट टीम पिछले 11 साल से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम किया था. इसके बाद से भारत के हाथ सिर्फ निराशा लगी है. बीते साल टीम इंडिया के पास आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका था. लेकिन फाइनल मैच में ये भी हाथ से निकल गया था.

लेकिन जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक बार फिर रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास चमचमाती आईसीसी ट्रॉफी को घर लाने का अच्छा मौका है. अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और अपने असली मकसद का खुलासा किया है.

टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर Mohammed Siraj का खुलासा

  • आरसीबी के पॉडकास्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बातचीत की. इस दौरान उनसे ट्रॉफी जीतने से जुड़े कई सवाल किये गए, जिस पर उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी.
  • भारतीय तेज गेंदबाज ने खुलासा किया कि वह हर दिन भारत के ट्रॉफी जीतने की कल्पना करते हैं. साथ ही खुद को जीत के साथ ट्रॉफी उठाते हुए भी देख रहे हैं.

विश्व कप ट्रॉफी जीतने का सपना हर रोज देखता हूं- सिराज

आरसीबी पॉडकास्ट में बोलते हुए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने कहा,

“भारत के लिए खेलना सबसे बड़ा सम्मान है और वास्तव में भारत के लिए मैं आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहता हूँ. यह आपके आशीर्वाद से है कि मुझे टी20 विश्व कप टीम में नामित किया गया है. अपने देश के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है, खासकर विश्व कप में. हर सुबह मैं उठता हूं और विश्व कप ट्रॉफी हाथ में लिए हुए खुद को मैनिफेस्ट करता हूं.”

खराब फॉर्म के बाद भी टी20 वर्ल्ड कप टीम में मिला मौका

  • मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार 30 अप्रैल को रोहित शर्मा अगुवाई में 15 सदस्यीय टी20 विश्व कप स्क्वाड का ऐलान किया था. हार्दिक पंड्या उप-कप्तान की भूमिका में होंगे.
  • वहीं खराब फॉर्म में चल रहे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को भी मौका मिला है. उनके चयन पर लगातार सवाल भी उठ रहे थे. लेकिन हाल ही में उन्होंने गुजरात के खिलाफ उन्होंने वापसी करते हुए आलोचकों को जवाब भी दिया था.
  • आईपीएल 2024 सीजन के 9 मैचों में वो अब तक सिर्फ 7 विकेट ही ले सके हैं, जबकि नई गेंद से खूब रन लुटाए हैं.
  • फिलहाल गुजरात के खिलाफ उनकी वापसी के बाद उम्मीद जगी है कि वो अपनी इस लय को जारी रखेंगे, ताकि विश्व कप 2024 में अपना कहर बरपा सकें.

ये भी पढ़ें: रोहित-विराट या हार्दिक? जानिए किस खिलाड़ी के हाथों में ट्रॉफी और मेडल देखना चाहते हैं युवराज सिंह, किया चौंकाने वाला खुलासा