भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं और दिग्गज खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं। दूसरे टेस्ट मैच की पिच को देखकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि ये पिच टेस्ट मैच के लायक नहीं लग रही है। इसपर अब शेन वॉर्न ने उन्हें जवाब दिया है।
माइकल वॉन ने उठाया पिच पर सवाल
It’s entertaining cricket as things are happening all the time but let’s be honest this Pitch is a shocker .. Not making any excuses as India have been better but this isn’t a Test Match 5 day prepared Pitch ... #INDvENG
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 14, 2021
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां, इंग्लैंड के गेंदबाजों को विकेट निकालने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा और भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 161, अजिंक्य रहाणे 67 व ऋषभ पंत 58 रन बनाए।
लेकिन इस पिच पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सवाल उठाते हुए ट्विटर पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- ये क्रिकेट का मनोरंजक स्वरूप है कि चीजें हर समय एक जैसी नहीं रहती है , लेकिन पिच को देखकर हैरानी हुई। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि भारत बेहतर पक्ष है लेकिन ये पिच 5 दिन के टेस्ट क्रिकेट के लायक नहीं है..
शेन वॉर्न ने दिया जवाब
The toss was more important to win in the 1st test than this one, as it did nothing the 1st 2 days. Then exploded. This one has been a turner from ball one. Eng should’ve bowled India out for 220. No different between spinning or seaming & Rohit showed how to play on this surface https://t.co/xg1gPDetRs
— Shane Warne (@ShaneWarne) February 14, 2021
माइकल वॉन ने जब भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पिच पर सवाल उठाए। तो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न ने उन्हें पोस्ट पर ही जवाब दिया। उन्होंने रिप्लाई करते हुए लिखा-
पहले टेस्ट मैच में टॉस ने मैच को जिताने में इस मैच से अधिक योगदान दिया, जब पिच पर पहले और दूसरे दिन कुछ भी नहीं था और फिर पिच में अचानक से बदलाव दिखे। इस बार गेंद पिच पर टर्न हो रही है, इंग्लैंड को भारत को 220 के स्कोर पर आउट कर देना चाहिए था, लेकिन रोहित शर्मा ने दिखाया कि इस तरह की पिच पर कैसे बल्लेबाजी की जाती है।
ट्विटर पर छिड़ी माइकल वॉन और शेन वॉर्न
इन दोनों पूर्व क्रिकेटरों के बीच तो फिर ट्विटर पर ही बहस शुरु हो गई और दोनों एक के बाद एक ट्वीट करते नजर आए। बता दें, दूसरे टेस्ट मैच में पिच पर पहले ही दिन से अतिरिक्त उछाल व गेंद घूम रही है। इसी के चलते वॉन ने पिच पर टिप्पणी की।
यहां देखें आगे के ट्वीट्स
It didn’t do anywhere near as much for 2 sessions ... Spun but not like what it’s doing now ... India would have drawn the first Test if they had batted anything like in the 1st innings ... This isn’t a good Test match pitch ... https://t.co/HhK6dYLiHm
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 14, 2021
Come on maaaaaate ! The last few days of the 1st test, the wicket started exploding & no one said a word about the pitch when India had no chance. At least this test it’s been the same for both teams from ball one. Eng bowled poorly & Rohit, Pant and Jinx showed how to bat. https://t.co/lx31k7BqCl
— Shane Warne (@ShaneWarne) February 14, 2021
There’s no diff between the ball seaming/spinning to much. We always want a fair contest between bat/ball. India have batted & bowled better than Eng in this match - simple. Conditions have been the same for both sides from ball one. But this is excessive & in favour of the ball https://t.co/lx31k7BqCl
— Shane Warne (@ShaneWarne) February 14, 2021
India been better in all aspects .. But the pitch hasn’t been the same from Ball one !!! It’s fine to produce whatever you want at home to gain advantage .. But this pitch for a 5 day Test match is a stinker .. but if I was India I would have done the same ..👍 https://t.co/ySGGzwg9ja
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 14, 2021