MI vs KKR: मुंबई के वानखेड़े में चलेगा बल्लेबाजों का बल्ला, या बादल लगाएंगे मनोरंजन पर ब्रेक, यहां देखे मौसम-पिच रिपोर्ट

Published - 30 Mar 2025, 02:50 PM

MI vs KKR Pitch Report

MI vs KKR: मुंबई इंडियंस और गत विजेता कोलकाता नाइट राइजर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 11वां मैच खेला जाएगा। सोमवार (31 मार्च) को एक बार फिर फैंस को हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं, जहां केकेआर (MI vs KKR) अपना पिछला मुकाबला जीतकर वानखेड़े आ रही है, तो मुंबई इंडियंस को अपने पिछले दोनों मैचों में सिर्फ हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद एमआई के लिए यह मैच बेहद अहम होने वाला है। हालांकि, मैच के दौरान मैदान पर बल्लेबाजों चौके-छक्के मारेंगे या फिर बदरा मनोरंजन पर ब्रेक लगाएगा। चलिए आपको बताते हैं कि वानखेड़े की पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।

बारिश नहीं डालेगी खलल
MI vs KKR Weather Report

मुंबई इंडियंस (MI vs KKR) के लिए प्ले ऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है क्योंकि हार की हैट्रिक लगाने के बाद एमआई के लिए प्ले ऑफ की दौड़ काफी मुश्किल हो सकती है। वहीं, इस मैच में बारिश आने की उम्मीद न के बराबर है। हालांकि, मैच (MI vs KKR) के दौरान मुंबई में अधिक गर्मी रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान तापमान 30 डिग्री से 35 डिग्री के बीच में रह सकता है, तो जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा तो मैदान पर ह्यूमिडिटी का स्तर भी बढ़ता जएगा, जिससे खिलाड़ी को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

पिच किसका करेगी सपोर्ट?

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच (MI vs KKR) पर बल्लेबाजों का दबदबा कायम रहता है। हालांकि, लाल मिट्टी की पिच होने के कारण तेज गेंदबाजों को नई गेंद से यहां पर अच्छा उछाल भी मिलता है। वहीं, इस पर स्पिनरों को विकेट चटकाने के लिए काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। मैच के दौरान इस पिच पर घास भी नहीं होती है, जिसके गेंद पुरानी होने के बाद यहां पर तेज गेंदबाजों को भी पिच से बिल्कुल भी मदद नहीं मिलती है और इसका फायदा सीधे-सीधे बल्लेबाजों को मिलता है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि दूसरी पारी के दौरान यहां पर ओस गिरने की उम्मीद भी है, जिसके बाद जो भी कप्तान टॉस जीतता है वह यकीनन पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है।

ये भी पढ़ें- ''दो मैचों में सब कुछ...'' दिल्ली ने 7 विकेट से SRH को चटाई धूल, कप्तान कमिंस ने एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ

ये भी पढ़ें- ''मैं जानता था कि SRH...'' अक्षर पटेल ने कैसे हैदराबाद की बल्लेबाजी पर लगाई लगाम, मैच के बाद बताया क्या था गेम प्लान

Tagged:

MI vs KKR IPL 2025 Mumbai weather wankhede stadium wankhede stadium pitch report
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.