''दो मैचों में सब कुछ...'' दिल्ली ने 7 विकेट से SRH को चटाई धूल, कप्तान कमिंस ने एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ
Published - 30 Mar 2025, 02:11 PM

Table of Contents
DC vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 25 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के खिलाफ अपनी दूसरी जीत 7 विकेट से हासिल कर ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही थी। उनके विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 1 रन के निजी स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए थे और यहां से शुरू हुए विकेटों का पतन 18.4 ओवर तक जारी रहा और यह टीम 163 के स्कोर पर सिमट गई। मैच गंवाने के बाद एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने कहा।
मैच गंवाने के बाद क्या बोले कमिंस?
आईपीएल 2025 में मिली लगातार दूसरी हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि
''अनिकेत (वर्मा) ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और हमें एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया, लेकिन कुछ विकेट जल्दी खो दिए थे। हालांकि, सभी शॉट खराब नहीं थे, मगर कुछ रन आउट भी। पिछले दो मैचों में सब कुछ हमारे पक्ष में नहीं गया। शायद हमें बस एक या दो चीजें अलग तरीके से करने की जरूरत है और परिणाम बदल जाएंगे। अनिकेत (वर्मा) को ज्यादा नहीं जाना जाता था, लेकिन टूर्नामेंट में आने से पहले वह बहुत प्रभावशाली था, वह शानदार था और उसने हमें आधा मौका दिया। कुल मिलाकर, लोगों ने दिखाया है कि वे क्या कर सकते हैं, मुझे नहीं लगता कि हम बहुत ज्यादा बदलाव करेंगे।''
नहीं चली बल्लेबाजी
दिल्ली कैपिटल्स (DC vs SRH) के दूसरे होम ग्राउंड यानी विशाखापट्टनम के वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, मैच शुरू होने से पहले कमिंस का यह फैसला सही माना जा रहा था, लेकिन मैच की शुरुआत के बाद SRH (DC vs SRH) के विकेटों का पतन एक के बाद एक जारी रहा। सबसे पहले अभिषेक शर्मा रन आउट होकर 1 रन पर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद 2 के निजी स्कोर पर ईशान किशन और फिर बिना खाता खोले नीतीश कुमार रेड्डी आउट हो गए और 22 के निजी स्कोर पर ट्रेविस हेड भी चलते बने।
अनिकेत वर्मा ने खेली तूफानी पारी
आलम यह रहा कि एक समय SRH (DC vs SRH) का स्कोर 37 रन पर चार विकेट हो गया था, लेकिन यहां से युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने हेनरिक क्लासेन के साथ पारी को संभाला और शानदार साझेदारी को बुनना शुरू किया। हालांकि, SRH को 114 के स्कोर पर हेनरिक क्लासेन (32) के रूप में पांचवां झटका लगा। यहां से एक छोर पर अनिकेत वर्मा अपने शॉट्स खेले जा रहे थे, लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ बिल्कुल नहीं मिल रहा था, जिसके चलते पूरी टीम 18.4 ओवर में 163 रन पर सिमट गई। अनिकेत ने इस मैच में 41 गेंदों पर 74 रन की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें पांच चौके और 6 गगनचुंबी छक्का शामिल थे। बता दें कि SRH (DC vs SRH) के सिर्फ तीन (अनिकेत, हेनरिक और हेड) बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल रहे थे।
जीशान ने छोड़ा प्रतिभा का निशान
आईपीएल में डेब्यू कर रहे जीशान अंसारी ने अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी से सभी को बता दिया है कि वह आने वाले मैचों में क्या कमाल करके दिखा सकते हैं। दिल्ली के पूरे मैच में तीन विकेट गिरे थे और खास बात यह रही कि यह तीनों विकेट जीशान अंसारी ने हासिल किए थे। सबसे पहले जीशान अंसारी ने दिल्ली कैपिटल्स उप कप्तान फाफ डु प्लेसिस को अपनी लेग स्पिन के जाल में फंसाया और इसके बाद दूससे सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क को भी इसी ओवर में चलता कर दिया। वहीं, केएल राहुल को बोल्ड करके जीशान ने इस मैच की तीसरी सफलता अर्जित की। दिल्ली के खिलाफ जीशान ने कुल चार ओवर फेंके थे, जिसमें उन्होंने 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें- DC vs SRH: अनिकेत के जोश पर भारी पड़ा फाफ का होश, दिल्ली ने हैदराबाद की खोली पोल, 7 विकेट से दर्ज की जीत
Tagged:
DC vs SRH IPL 2025 pat cummins