DC vs SRH: अनिकेत के जोश पर भारी पड़ा फाफ का होश, दिल्ली ने हैदराबाद की खोली पोल, 7 विकेट से दर्ज की जीत
Published - 30 Mar 2025, 01:15 PM

Table of Contents
DC vs SRH: राजस्थान रॉयल्स को पटखनी देकर आईपीएल 2025 (IPL 2025) के अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार दो मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा। रविवार को विशाखापत्तनम के डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ, जिसमें फ्लॉप बल्लेबाजी के चलते उसकी पारी 163 रनों पर सिमट गई। जवाब में अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम (DC vs SRH) ने धमाकेदार प्रदर्शन कर 16 ओवर में ही 166 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए और 7 विकेट से जीत दर्ज की।
अनिकेत वर्मा ने मचाया धमाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। युवा बल्लेबाज अनिकत वर्मा के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला, जिसके चलते उसकी पारी 18.4 ओवर में 163 रनों पर ध्वस्त हो गई। एक छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी था और दूसरी ओर अनिकेत वर्मा अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे। उन्होंने 41 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और छह छक्के जमाए। इस दौरान उनकी हेनरिक क्लासेन के साथ 77 रन की साझेदारी भी हुई।
163 रनों पर सिमटी हैदराबाद की पारी
10.5 ओवर में हेनरिक क्लासेन के आउट हो जाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) की पारी फिर लड़खड़ा गई बुर फिर से विकेटों का पतन शुरू हो गया। ट्रेविस हेड (Travis Head) ने 22 रन और हेनरिक क्लासेन ने 32 रन का योगदान दिया। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और मोहम्मद शमी एक-एक रन बना पाए। ईशान किशन और पैट कमिंस के बल्ले से 2 रन निकले। अभिनव मनोहर ने 4 और हर्षल पटेल ने 5 रन जड़े। जबकि नीतीश कुमार रेड्डी खाता तक नहीं खोल सके। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने जलवा बिखरा और पांच विकेट झटक हैदराबाद पर दबाव बनाया। कुलदीप यादव के हाथ तीन विकेट लगी। मोहित शर्मा ने एक विकेट लिया।
दिल्ली के नाम रहा मैच
दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DC vs SRH) की शुरुआत तेज रही। जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क और फ़ाफ डु प्लेसिस ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की कुटाई कर अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों ने संयुक्त रूप से 81 रन बनाए। हालांकि, 10वें ओवर में जीशान अंसारी ने फ़ाफ डु प्लेसिस और जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क को आउट कर डीसी की पारी को बैकफुट पर धकेलने की कोशिश की। कुछ ओवर बाद केएल राहुल भी 15 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। लेकिन अभिषेक पोरेल ने पारी को संभाले रखा और 34 रन बनाकर दिली को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें: MI vs KKR: केकेआर या मुंबई इंडियंस हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी, यहां देखे चौंकाने वाले आंकड़े
यह भी पढ़ें: मिशेल स्टार्क ने IPL 2025 का पहला पंजा खोला, 17 साल बाद लीग में किया ये बड़ा काम
Tagged:
Travis Head IPL 2025 abhishek sharma DC vs SRH