मिशेल स्टार्क ने IPL2025 का पहला पंजा खोला, 17 साल बाद लीग में किया ये बड़ा काम
Published - 30 Mar 2025, 12:56 PM

Table of Contents
Mitchell Starc: आईपीएल 2025 में मिचेल स्टार्क का कमाल देखने को मिला है। उन्होंने पहली बार पांच विकेट लिए हैं। उन्होंने विशाखापत्तनम के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ये कमाल किया है। आईपीएल 2025 में अब तक कोई भी गेंदबाज ये रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाया है। स्टार्क इस सीजन में पहली बार ये रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले पहले गेंदबाज हैं। इतना ही नहीं उन्होंने 17 साल बाद एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है
Mitchell Starc ने 17 साल बाद दिल्ली के लिए ये कमाल किया
आपको बता दें कि मिचेल स्टार्क(Mitchell Starc) ने 3.4 ओवर में 9 की इकॉनमी से 35 रन देकर 5 विकेट लिए हैं। 5 विकेट लेते ही उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, वो आईपीएल में 5 विकेट लेने वाले दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले अमित मिश्रा ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। करीब 17 साल पहले यानी 2008 में उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। उस समय दिल्ली कैपिटल्स को दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जाना जाता था।
अमित मिश्रा ने 2008 में दिल्ली के लिए 5 विकेट लिए
अमित मिश्रा ने 17 रन देकर 5 विकेट लिए थे। अब 17 साल बाद मिचेल स्टार्क(Mitchell Starc) पांच विकेट लेने वाले दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे गेंदबाज हैं। वे जेम्स फॉल्कनर, एंड्रयू टाई और एडम जाम्पा के बाद आईपीएल में पांच विकेट लेने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई भी हैं। यह टी20 क्रिकेट में उनका पहला पांच विकेट हॉल भी था। वे अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मैच में चार विकेट लेना उनका पहला है।
स्टार्क पर्पल कैप होल्डर बने
गौरतलब है कि पिछले मैच में भी मिचेल स्टार्क(Mitchell Starc) ने तीन विकेट लिए थे। आज के मैच में उन्होंने 5 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने सिर सजा ली है। वे दो मैचों में 8 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में शीर्ष पर हैं।
ये भी पढ़िए : DC vs SRH: टॉस जीतकर पैट कमिंस ने किया बल्लेबाजी का फैसला, प्लेइंग-XI से 2 खिलाड़ी बाहर, केएल की हुई एंट्री
Tagged:
mitchell starc Delhi Capitals IPL 2025 SRH vs DC