MI vs KKR: मुंबई इंडियंस की स्टार्ट अभी तक आईपीएल 2025 में उस तरह से नहीं रही है, जिसकी उम्मीद टीम प्रबंधन अपने खिलाड़ियों से कर रही हैं। पहले मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मुंबई को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अहमदाबाद में नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैदान पर वापसी, लेकिन मुंबई को वह भी जीत दी दहलीज पार नहीं करवा पाए। अब मुंबई इंडियंस (MI vs KKR) का सामना सोमवार 31 मार्च को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े में गत विजेता केकेआर से होगा। मैच से पहले चलिए आपको बताते हैं कि हेड टू हेड में किसका पलड़ा ज्यादा भारी है।
हेड टू हेड में कौन आगे?
आईपीएल इतिहास में जब भी मुंबई इंडियंस और केकेआर (MI vs KKR) आमने-सामने आई हैं तब-तब फैंस को धमाकेदार मुकाबला इस दोनों टीमों के बीच देखने को मिला है। वहीं, एक बार फिर फैंस रोमांचक मुकाबले की उम्मीद लगाए बैठे हैं। हालांकि, हेड टू हेड में मुंबई इंडियंस का पलड़ा केकेआर पर भारी दिखाई दे रहा है। दरअसल, अब तक इन दोनों टीमों का इस लीग में 34 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें से 23 मैच में एमआई (MI vs KKR) ने बाजी मारी है, तो सिर्फ 11 मैच में केकेआर को सफलता हाथ लगी है। इन आकड़ों के अनुसार मुंबई ने केकेआर के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखा है।
पिछली पांच मैचों में किसका पलड़ा भारी?
ओवर ऑल आईपीएल इतिहास में भले ही मुंबई इंडियंस (MI vs KKR) का दबदबा एकतरफा केकेआर के खिलाफ रहा हो, लेकिन पिछले पांच मुकाबलों में केकेआर का पलड़ा मुंबई पर काफी अधिक भारी रहा है। अंतिम पांच मैचों में से चार में केकेआर (MI vs KKR) ने बाजी मारी है, तो एकमात्र जीत मुंबई इंडियंस के पक्ष में आई है। वहीं, पिछले साल यह दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आई थीं, जिसमें दोनों बार केकेआर ने मुंबई इंडियंस को हार का स्वाद चखाया था। खास बात यह कि वानखेड़े में आखिरी बार केकेआर ने मुंबई इंडियंस (MI vs KKR) को 18 रन से हराया था। इस मैच में वेंकटेश अय्यर ने 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। मगर इस बार देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई इंडियंस इस बार अपने घरेलू मैदान पर केकेआर को रोकने में सफल रहती है या फिर नहीं।