MI vs KKR: कोलकाता के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने चली बड़ी चाल, प्लेइंग XI में करवाई इन 2 खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री
Published - 30 Mar 2025, 11:49 AM

Table of Contents
MI Playing XI: आईपीएल 2025 में अब तक मुंबई इंडियंस अपनी पहली जीत की तलाश कर रही है। पहले मैच में हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी संभाली, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह अपनी टीम को जीत की दहलीज पार करवाने में असफल रहे। इसके बाद दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या ने वापसी की, लेकिन एमआई (MI Playing XI) के परिणाम में बिल्कुल भी बदलाव नहीं आया। अब सोमवार शाम को एमआई अपने गढ़ में केकेआर की मेहमान नवाजी करने की अहम जिम्मेदारी निभाएगी, जिसके लिए ब्लू आर्मी की प्लेइंग इलेवन (MI Playing XI) सामने आ चुकी है।
रोहित को उठानी होगी जिम्मेदारी
मुंबई इंडियंस (MI Playing XI) के पूर्व रोहित शर्मा का प्रदर्शन एक बार फिर आईपीएल 2025 में बेहद साधारण रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा पहले ओवर में महज चार गेंदों का सामना करने के बाद पवेलियन लौट गए थे। वह खाता तक नहीं खोल सके। इसके बाद अहमदाबाद पहुंच रोहित से बैटिंग पिच पर बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन इस बार भी वह पहले ओवर में चार गेंदें खेलकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। मोहम्मद सिराज के आउट करने से पहले रोहित शर्मा दो चौको की सहायता से 8 रन ही बना सके। अब रोहित को केकेआर के खिलाफ बड़ी जिम्मेदारी उठानी होगी और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभानी होगी। रोहित शुरुआती दो मैचों में टीम को बड़ी शुरुआत दिलाने में विफल रहे हैं, जिसका खामियाजा अन्य बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर साफ तौर पर देखा गया है।
सूर्या-तिलक से बड़ी पारी की उम्मीद
सितारों से सजी मुंबई इंडियंस (MI Playing XI) का प्रदर्शन अभी तक इस टूर्नामेंट निराशाजनक ही रहा है। एमआई की मध्यक्रम की बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के इर्द-गिर्द घूमती रहती है, लेकिन अभी तक इन दोनों ही बल्लेबाजों का प्रदर्शन बल्ले से कुछ खास नहीं रहा है, जिसका खामियाजा अन्य बल्लेबाजों को उठाना पड़ रहा है। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों को बेहतर शुरुआत मिल चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद वह बड़ी पारी खेलने से चूक गए थे। अब केकेआर के खिलाफ जीत के लिए न सिर्फ इन दोनों बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलनी होगी, बल्कि टीम को बड़ी जीत दिलाने में अपना अहम योगदान भी देना होगा।
दो खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री
मुंबई इंडियंस (MI Playing XI) के युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर को नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ प्लेइंग इलेवन (MI Playing XI) में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, शुरुआत में हार्दिक का यह फैसला बेहद चौंकाने वाला भी लगा था और एमआई की हार का एक सबसे बड़ा कारण विग्नेश पुथुर का नहीं खेलना भी हो सकता है क्योंकि इस युवा चाइनामैन स्पिनर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चार ओवर में 32 रन देकर 3 सफलताएं अर्जित की थीं, जिसके बाद केकेआर के खिलाफ वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किए जा सकते हैं। वहीं, सत्यनारायण राजू के स्थान पर अर्जुन तेंदुलकर को मौका मिल सकता है।
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान और अर्जुन तेंदुलकर।
इम्पैक्ट प्लेयर- विग्नेश पुथुर
ये भी पढ़ें- KKR में रहते हुए कुलदीप यादव के साथ क्या-क्या हुआ, अब जाकर सालों बाद खोला राज, किया ऐसा खुलासा सुनकर नहीं होगा यकीन
ये भी पढ़ें- एक साथ टीम में खेल रहे 3-3 कप्तान, फिर भी नहीं दिला पा रहे फ्रेंचाइजी को जीत, IPL 2025 में रचा सबसे खराब इतिहास
Tagged:
MI Playing XI IPL 2025 MI vs KKR