''मैं जानता था कि SRH...'' अक्षर पटेल ने कैसे हैदराबाद की बल्लेबाजी पर लगाई लगाम, मैच के बाद बताया क्या था गेम प्लान
Published - 30 Mar 2025, 02:14 PM | Updated - 30 Mar 2025, 02:47 PM

Table of Contents
DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे घरेलू मैदान यानी विशाखापट्टनम के वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अक्षर पटेल की कप्तानी वाली डीसी ने अपना दूसरा मुकाबला एकतरफा जीत लिया है। 164 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DC vs SRH) को उनके दोनों सलामी बल्लेबाज उप कप्तान फाफ डु प्लेसिस और जेक फ्रेजर मैकगर्क ने धमाकेदार शुरुआत दी और यहीं से टीम की जीत की नींव को रख दिया था। इस मैच को दिल्ली ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है। वहीं, इस जीत के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं।
जीत के बाद क्या बोले अक्षर?
अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है। दिल्ली (DC vs SRH) ने विशाखापट्टनम में पहले लखनऊ को हराया और अब सनराइजर्स हैदराबाद को अपना शिकार बनाया। 7 विकेट से जीत के बाद अक्षर पटेल ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने हैदराबाद की बल्लेबाजी पर लगाम लगाई। उन्होंने कहा कि
''आपको हर मैच में ऊपर रहना होता है क्योंकि इस लीग में सभी दस टीमें काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। हमारा ध्यान सिर्फ हमारे प्रदर्शन पर है, ना कि SRH पर। मैंने सोचा था कि मैं स्टार्क के दो ओवर अंतिम समय के लिए बचाकर रखूंगा, लेकिन उसने तीन ओवर पहले ही कर दिए। मुझे यह मालूम था कि सनराइजर्स हैदराबाद आक्रामक बल्लेबाजी कर रही है, जिसके चलते मैंने स्टार्क को तीसरा ओवर दिया गया और वह काफी कारगर रहा। अनुभव फायदेमंद है, दो-तीन खिलाड़ियों ने फेंचाइजी का नेतृत्व भी किया है, वे सुझाव देते हैं। मैं जो चाहता हूँ, वही करता हूँ, लेकिन उन्हें पूरी आजादी दी जाती है। हम देखेंगे कि कोटला (अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम) में परिस्थितियां कैसी होंगी और उसके अनुसार हम खेलेंगे।''
गेंदबाजी ने किया धमाल
टॉस गंवाकर पहले गेंदबाजी करने उतरी दिल्ली को पहली बड़ी सफलता अभिषेक शर्मा के रन आउट के रूप में मिली थी। मगर इसके बाद दिल्ली के गेंदबाज एक के बाद एक दिल्ली (DC vs SRH) के विकेट हासिल करते रहे और सनराइजर्स की पारी को 18.4 ओवर में 163 रन पर ढेर कर दिया। इस मैच में दिल्ली के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे, तो मिचेल स्टार्क ने 3.4 ओवर में 35 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाकर सनराइजर्स हैदराबाद की कमर को तोड़ने का काम किया था। वहीं, एक विकेट मोहित शर्मा के खाते में गया। मोहित ने सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) की सबसे बड़ी मछली हेनरिक क्लासेन को अपनी स्लोवर गेंद में फंसाया था और यही से दिल्ली ने मुकाबले को अपनी गिरफ्त में कर लिया।
स्टार्क ने खोला पंजा
आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ की मोटी कीमत में खरीदा था, जिसकी भरपाई उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के खिलाफ मैच में 5 बड़े शिकार करके पूरी कर दी है। इस मैच में स्टार्क ने पहले ईशान किशन को अपना शिकार बनाया। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी, ट्रेविस हेड को भी स्टार्क ने ही चलता किया था और सनराइजर्स का सबसे मजबूत टॉस ऑर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया था।
इसके बाद कप्तान अक्षर पटेल ने स्टार्क का एक ओवर अंतिम क्षणों के लिए सुरक्षित रख दिया था, जिसका इस्तेमाल उन्होंने पारी के 19वें ओवर में किया, लेकिन स्टार्क ने इस ओवर की महज चार गेंदों पर दो विकेट लेकर पूरी हैदराबाद की पारी को समेट दिया। इस ओवर में स्टार्क ने पहले हर्षल पटेल को चलता किया और फिर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए वियान मुल्डर की पारी को समाप्त कर दिया। मिचेल स्टार्क ने दिल्ली (DC vs SRH) की ओर से 3.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।
फाफ ने ठोका अर्धशतक
दिल्ली (DC vs SRH) के उप कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इस मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारी संभाली और टीम को 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महत्वपूर्ण शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में फाफ ने जेक फ्रेजर मैकगर्क (38) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 55 गेंदों पर 81 रन जोड़े थे। फाफ के बल्ले से 27 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 50 रन की पारी देखने को मिली, जिसमें उन्होंने तीन चौके और तीन सिक्स मारे थे। वहीं, अभिषेक पोरेल ने 18 गेंदों पर नाबाद 34 और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 21 रन की पारी खेली और दिल्ली को 7 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें- मिशेल स्टार्क ने IPL2025 का पहला पंजा खोला, 17 साल बाद लीग में किया ये बड़ा काम
ये भी पढ़ें- DC vs SRH: अनिकेत के जोश पर भारी पड़ा फाफ का होश, दिल्ली ने हैदराबाद की खोली पोल, 7 विकेट से दर्ज की जीत
Tagged:
axar patel IPL 2025 DC vs SRH