W, W, W, W..., जयदेव उनादकट ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बनाया अपना गुलाम, मात्र इतनी गेंदे फेक झटके इतने विकेट
Published - 26 Sep 2025, 11:05 AM | Updated - 26 Sep 2025, 12:34 PM

Table of Contents
Jaydev Unadkat: भारत के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने इंग्लिश कंडीशंस में हाल ही में खेले गए एक मुकाबले में ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया। लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद उन्होंने साबित कर दिया कि उनके पास अब भी टेस्ट स्तर की धार बाकी है।
बादलों से घिरे आसमान और हरी पिच पर उनकी गेंदबाजी ने बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया और हर ओवर में दबाव बढ़ता चला गया। इस स्पेल ने साफ कर दिया कि भारतीय क्रिकेट में उनकी उपयोगिता अभी खत्म नहीं हुई है।
शुरुआती दबाव के बाद संभाला मोर्चा
काउंटी चैंपियनशिप 2025 के 69वें मुकाबले में दूसरे दिन जब वॉर्सेस्टरशायर की पारी शुरू हुई, तो शुरुआती विकेट गिरने के बाद उनकी बल्लेबाज़ी धीरे-धीरे संभलने लगी थी। रेहान एडावलथ (45) और कप्तान जेक लिब्बी (72) ने टीम को कुछ हद तक स्थिरता दी, लेकिन जैसे ही जयदेव उनादकट गेंदबाजी के लिए आए, खेल की दिशा बदल गई।
जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने सबसे पहले गैरेथ रोड्रिक और कप्तान जेक लिब्बी के बीच बन रही साझेदारी को तोड़ा। 35 रनों की यह साझेदारी वॉर्सेस्टरशायर को दबाव से बाहर निकाल सकती थी, लेकिन रोड्रिक को विकेट के पीछे कैच कराकर उन्होंने टीम को फिर मुश्किल में डाल दिया। इस विकेट ने जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) के आत्मविश्वास को और बढ़ा दिया और बल्लेबाजों पर मानसिक दबाव भी साफ दिखाई देने लगा।
पहली पारी में दिखा असरदार स्पेल
जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) का सबसे असरदार स्पेल खेल के बीच सत्र में देखने को मिला। उन्होंने पहले रेहान एडावलथ को एलबीडब्ल्यू किया और फिर कप्तान जेक लिब्बी को कैच आउट कराकर वॉर्सेस्टरशायर की पारी पर ब्रेक लगा दिया। ये दोनों विकेट ऐसे समय पर आए जब बल्लेबाज धीरे-धीरे सेट हो रहे थे और टीम दबाव से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी।
उनकी गेंदबाजी की स्विंग और उछाल को बल्लेबाज समझ ही नहीं पाए। नतीजा यह हुआ कि वॉर्सेस्टरशायर की पारी बार-बार रुकती रही। जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने अपने 20 ओवरों में 70 रन देकर 2 विकेट लिए। इनमें 5 मेडन ओवर शामिल थे और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 3.50 रहा। उनके इस स्पेल ने यह साफ दिखा दिया कि वह अब भी लंबे फॉर्मेट में विपक्षी बल्लेबाजी पर नियंत्रण करने का माद्दा रखते हैं।
दूसरी पारी में आया उनादकट का घातक स्पेल
मैच की असली तस्वीर दूसरी पारी में बदल गई। ससेक्स की टीम ने पहली पारी में 350 रन बनाए थे और बढ़त हासिल कर ली थी। जब वॉर्सेस्टरशायर दूसरी पारी में उतरी तो उनादकट ने शुरुआत से ही लय पकड़ ली। इस बार उनकी गेंद पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हुई। हवा में मूवमेंट और पिच से उछाल का उन्होंने बेहतरीन इस्तेमाल किया।
उनादकट ने एक के बाद एक बल्लेबाजों को पवेलियन भेजना शुरू किया। उनकी गेंदबाजी का असर यह हुआ कि विपक्षी बल्लेबाज दबाव में आकर गलत शॉट खेल बैठे। इस पारी में उन्होंने 14 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनका यह स्पेल मुकाबले का सबसे बड़ा आकर्षण रहा।
Jaydev Unadkat के करियर का सफर और संघर्ष
जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) का करियर हमेशा से संघर्ष और वापसी की कहानियों से जुड़ा रहा है। साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले उनादकट को दूसरा टेस्ट खेलने के लिए पूरे 12 साल इंतजार करना पड़ा। 2022 में बांग्लादेश दौरे पर उन्हें दोबारा मौका मिला और मीरपुर टेस्ट में उन्होंने 3 विकेट लेकर यह साबित किया कि उनका हुनर अब भी बरकरार है।
इसके बाद उन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले, हालांकि वहां वह सफलता नहीं पा सके। वनडे क्रिकेट में भी 2023 में उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला था। लंबे ब्रेक और बीच-बीच में मिली असफलताओं के बावजूद उनादकट ने हार नहीं मानी। काउंटी क्रिकेट में उनका खेलना इसी जज़्बे का सबूत है, जहां वह लगातार अपनी फिटनेस और गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं।
A second wicket for Jaydev. ☝️ pic.twitter.com/QQlSnzszYk
— Sussex Cricket (@SussexCCC) September 24, 2025
Tagged:
Jaydev Unadkat county cricket cricket news County Cricket Championship County Championship Division One 2025 Worcestershire vs Sussex