17 अक्टूबर से शुरु होने वाले आगामी T20 विश्व कप को लेकर परत दर परत पर्दा उठ रहा है और जानकारी सामने आ रही हैं। अब इसी क्रम में शुक्रवार को सभी टीमों के ग्रुप भी सामने आ चुके हैं। भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में है। अब ग्रुप के सामने आने के बाद सभी टीमों की तैयारियां और भी जोरों से शुरु हो जाएंगी। फिलहाल, तो सभी को अब इंतजार है तो मैगा इवेंट के लिए आईसीसी द्वारा शेड्यूल जारी करने का।
एक ही ग्रुप में भारत-पाकिस्तान
अब T20 विश्व कप की तस्वीर और साफ हो चुकी है, क्योंकि आईसीसी ने अब सभी टीमों के ग्रुप्स का ऐलान कर दिया है। जिसके तहत पता चला है कि भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक ही ग्रुप में हैं। पिछली बार 2007 में ऐसा हुआ था, जब भारत और पाकिस्तान की टीम टी20 विश्व कप में एक ही ग्रुप में थी।
भारत को 'ग्रुप B' में रखा गया है। इसमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम है। वहीं 'ग्रुप A' में फिलहाल इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज की टीम हैं।
आईपीएल के बाद शुरु होगा T20 विश्व कप
कोरोना वायरस के चलते स्थगित चल रहे आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया है और अब उसके दूसरे भाग का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होने वाला है। वहीं कैश रिच लीग के खत्म होने के तुरंत ही बाद T20 विश्व कप का आयोदन 17 अक्टूबर से ओमान व यूएई के मैदान पर होगा। हालांकि शुरुआत में ओमान में क्वालिफायर मैच खेले जाएंगे। जिससे बड़ी टीमों को टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार करने का थोड़ा वक्त मिल जाएगा। क्वालिफायर में जो टीमें टॉप-12 में जगह बनाने में सफल होंगी, वह यूएई में टूर्नामेंट में एक्शन में नजर आएंगी।
यहां देखें दोनों ग्रुप की टीमें
'ग्रुप A'
इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया
दक्षिण अफ्रीका
वेस्ट इंडीज
राउंड 1 ग्रुप ए के विजेता
राउंड 1 ग्रुप बी के उपविजेता
'ग्रुप B'
भारत
पाकिस्तान
न्यूज़ीलैंड
अफगानिस्तान
राउंड 1 ग्रुप बी के विजेता
राउंड 1 ग्रुप ए के उपविजेता