वीवीएस लक्ष्मण ने बताया वो कारण, जिसके चलते अब नहीं तैयार हो पा रहे अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी

author-image
Sonam Gupta
New Update
VVS LAXMAN

एक वक्त हुआ करता था जब भारतीय क्रिकेट टीम में दिग्गज कपिल देव जैसे ऑलराउंडर हुआ करते थे, जिनकी गेंदबाजी व बल्लेबाजी दोनों ही विपक्षी टीम के लिए खतरा होती थी। मगर अब पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि भारतीय टीम में मौजूद ऑलराउंडर खिलाड़ी दोनों क्षेत्रों में अपना योगदान नहीं दे पा रहे हैं। वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के अनुसार इसका कारण खिलाड़ियों का ओवर वर्कलोड है।

ऑलराउंडर की भूमिका निभाना होता है मुश्किल

VVS Laxman

वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि एक ऑलराउंडर खिलाड़ी की भूमिका निभाना काफी मुश्किल होता है। भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर कपिल देव रहे। उन्होंने अपने करियर में 9031 रन व 687 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाए हैं। मौजूदा समय के ऑलराउंडर खिलाड़ियों को लेकर बात करते हुए लक्ष्मण ने यूट्यूब पर कहा,

''एक आलराउंडर की भूमिका निभाना बेहद मुश्किल होती है। कपिल पाजी ऐसे थे जो विकेट ले सकते थे और रन भी बना सकते थे। वह भारत के वास्तवि​क मैच विजेता थे। लेकिन वर्तमान समय में बहुत अधिक कार्यभार होने के कारण अदद आलराउंडर तैयार करना बेहद मुश्किल है।''

इशारों में हार्दिक पांड्या पर दी प्रतिक्रिया

मौजूदा समय में हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। मगर बीते वक्त में उनकी सर्जरी के चलते अब वह बल्लेबाजी करते ही नजर आते हैं। हालांकि उन्होंने इंग्लैंड सीरीज में चंद ओवर गेंदबाजी की और विकेट भी चटकाए थे। मगर फिर आईपीएल 2021 में वह अब तक 4 मैच खेल चुके हैं, मगर कप्तान ने उनके हाथ में गेंद नहीं सौंपी है। लक्ष्मण ने हार्दिक का नाम लिए बिना कहा,

''कुछ खिलाड़ी थोड़ी झलक दिखाते हैं क्योंकि वे दोनों कौशल पर काफी ध्यान देते हैं लेकिन आखिर में अत्याधिक कार्यभार और भारतीय टीम की तीनों प्रारूपों में व्यस्तता के कारण इस कौशल को बनाये रखना बहुत मुश्किल होता है। वह खिलाड़ी​ जिसके पास अदद आलराउंडर बनने की क्षमता है दुर्भाग्य से चोटिल हो जाता है और उसे केवल बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने को लेकर फैसला करना होता है।''

विकेटकीपर के रूप में पंत को देखना चाहते हैं VVS Laxman

VVS Laxman

भारत को अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप में शरीक होना है, जिसकी मेजबानी भारत के हाथों में है। ऐसे में जब विकेटकीपर की बात हुई, तो VVS Laxman, विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत को समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा,

''भारत के पास कई विकल्प हैं। संजू सैमसन अच्छी बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और कप्तानी का कम अनुभव होने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई कर रहा है। इसके अलावा इशान किशन है। केएल राहुल ने जब भी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन मेरा मानना है विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका के लिये ऋषभ पंत को चुना जाना चाहिए। मैं निश्चित तौर पर पंत का समर्थन करूंगा।''

वीवीएस लक्ष्मण ऋषभ पंत कपिल देव आईपीएल 2021