VVS लक्ष्मण ने अब गिल की बल्लेबाजी पर दी प्रतिक्रिया, इन 2 गेंदबाजों के खिलाफ तैयारी करने की दी सलाह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
VVS laxman-subhman gill

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच में एक बार फिर फिर शुभमन गिल (subhman gill) की फ्लॉप पारी भारतीय पूर्व दिग्गजों और फैंस के लिए निराशा बन चुकी है. इसी बीच वीवीएस लक्ष्मण (VVS laxman) ने उनके खराब प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस बार ओपनिंग के तौर पर टीम को सही शुरूआत ना मिल पाने का खामियाजा खिताब गंवाने के तौर पर भुगतना पड़ा है. ऐसे में भारतीय टीम को ओपनर के तौर पर जो समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उसे लेकर पूर्व क्रिकेटर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

बल्लेबाजी तकनीक को लेकर सवालों के घेरे में युवा सलामी बल्लेबाज

VVS laxman

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहली पारी में कई बार कुछ कदम आगे आकर खेलते हुए गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश की थी. लेकिन, दूसरी पारी में भी वो कुछ ऐसा करना चाहते थे जिसमें वो पेसर के खिलाफ असफल रहे. उन्होंने टिम साउदी की गेंद को हर तरफ से खेला था. ऐसे में उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए थे.

गिल के सीधी गेंद पर आउट होने वाली तकनीक पर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए वीवीएस लक्ष्मण (VVS laxman) ने कहा कि,

'युवा बल्लेबाज को अपने खेल पर काम करने की जरूरत है क्योंकि आगामी श्रृंखला में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे गेंदबाज उन्हें निशाना बना सकते हैं'.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया बड़ा सुझाव

publive-image

इसी सिलसिले में आगे बातचीत करते हुए वीवीएस लक्ष्मण (VVS laxman) ने कहा कि,

'यह कुछ ऐसा है (आने वाली डिलीवरी के खिलाफ पैर में मूवमेंट) जिसे शुभमन गिल को संबोधित करने की आवश्यकता है. खासतौर पर इंग्लैंड श्रृंखला को ध्यान में रखते हुए जिसमें स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन जैसे गेंदबाजों से उनका सामना होने वाला है. इस दौरान बल्लेबाज की सबसे बड़ी परीक्षा होगी'.

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में टीम इंडिया के पास सलामी बल्लेबाज के तौर पर गिल के अलावा मयंक अग्रवाल और केएल राहुल जैसे सलामी बल्लेबाज भी हैं. जिस तरह से वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शुभमन गिल फेल हुए हैं उन्हें लेकर अब सवालों के बौछार आने शुरू हो गए हैं.

गगन खोडा भी गिल की बल्लेबाजी क्रम को लेकर दे चुके हैं बयान

publive-image

वीवीएस लक्ष्मण (VVS laxman) से पहले पूर्व चयनकर्ता गगन खोडा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी थी.

'उन्होंने अपना सुझाव देते हुए कहा था कि, शुभमन गिल को ओपनिंग के बजाय मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहिए. उनका कहना था कि, इसकी जगह मयंक को देनी चाहिए'.

वीवीएस लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट टीम केएल राहुल मयंक अग्रवाल इंग्लैंड क्रिकेट टीम' वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021