भारत-इंग्लैंड के बीच जारी ओवल टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की पारी को देखकर वीवीएस लक्ष्मण (VVS laxman) समेत टीम इंडिया के कई बड़े दिग्गज भी गदगद हो गए हैं. इसी बीच उन्होंने एक बड़ा स्टेटमेंट भी दिया है. चौथे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक ठोकने वाले इस गेंदबाज का प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा है. अभी तक उन्होंने ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं. लेकिन, जिस तरह से उनकी बल्लेबाजी तकनीकि रही है वो बेहद शानदार रही है.
शार्दुल ने अपनी बल्लेबाजी से किया प्रभावित
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि, मैनेजमेंट ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को रिप्लेस करने के बारे में सोच सकता है. मैनचेस्टर में होने वाले आखिरी टेस्ट में जड्डू की जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को शामिल कर सकता है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS laxman) ने ऐसी टिप्पणी ठाकुर के शानदार प्रदर्शन के बाद की है. ओवल की पहली पारी में उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी.
ये रन उन्होंने उस दौरान बनाए थे जब भारतीय टीम की नईया पूरी तरह से बीच मजधार में डूब रही थी. लेकिन उन्होंने भारत का स्कोर 191 रन तक पहुंचाया. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर एक और अर्धशतक (60) की जड़ दिया. इस पारी के बदौलत भारत इंग्लैंड के सामने 368 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा था. तो वहीं बात करें जडेजा की दो पारियों में उनका बल्ला शांत ही रहा है.
पूर्व क्रिकेटर ने ठाकुर की तारीफ में पढ़े कसीदे
चौथे टेस्ट मैच में जडेजा की पोजिशन में बड़ा बदलाव किया गया. उन्हें अजिंक्य रहाणे से पहले कोहली ने भेजा. लेकिन, इसके बाद भी नंबर 5 पर वो बल्लेबाजी करने में सफल नहीं हो सके. बीती कुछ पारियों में जडेजा अपने बल्ले का दमखम नहीं दिखा सके हैं. ऐसे में भारत के लिए एक चिंता का विषय बन गया है. ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण (VVS laxman) ने उन्हें रिप्लेस करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
पूर्व क्रिकेटर ने इस बारे में ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा कि,
"मान लीजिए कि आप प्लेइंग 11 में शार्दुल को रखना चाहते हैं तो ऐसे में ऑलराउंडर जडेजा जगह बनाने से चूक सकते हैं. कोहली को जडेजा से ज्यादा ओवर नहीं मिल रहे हैं और शार्दुल बल्ले और गेंद दोनों से ही योगदान दे सकते हैं. जैसा कि हमने इस मैच में देखा है. और फिर आपके पास चार गुणवत्ता वाले गेंदबाज भी हैं. शार्दुल नंबर 7 पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं".
क्या जड्डू को रिप्लेस करेंगे शार्दुल?
इस बारे में आगे बातचीत करते हुए वीवीएस लक्ष्मण (VVS laxman) ने कहा कि,
"मेरे लिए यही शीर्ष 7 बेस्ट खिलाड़ी है, जिनसे आप रनों की उम्मीद कर रहे हैं. इसलिए मैं जिन 4 तेज गेंदबाजों को लेने जा रहा हूं, वे मुझे विकेट दे सकते हैं. यही मेरा मापदंड होगा. उसे सलाम है. पहली पारी में उसने ताबड़तोड़ रन बनाए थे. फिर इस मैच की दूसरी पारी कई बेहतरीन शॉट्स लगाए. उसके पास खेलने के लिए हर तरह के शॉट हैं. यह शार्दुल ठाकुर की बल्लेबाजी का बहुत अच्छा प्रदर्शन था".
आखिर में पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि,
"8वें नंबर के तौर पर यदि आप बल्ले से योगदान दे रहे हैं तो यह बहुत अच्छा है. उन्होंने ब्रिस्बेन में और अब इस मैच में ऐसा किया है. लेकिन, मैं गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को सामने आते देखना चाहता हूं. हमेशा यही उम्मीद रहती है कि अगर उन्हें 8, 9, 10, 11 नंबर पर रन मिलते हैं तो यह सिर्फ एक अतिरिक्त बोनस है. लेकिन, मेरे लिए यह इस बारे में है कि वो कैसे गेंदबाजी करते हैं. यह उनकी प्रतिभा है".