विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी माना जाता है. उन्होंने जो भारतीय टीम के लिए योगदान दिया है शायद ही कोई बल्लेबाज दें सके. 35 वर्षीय किंग कोहली आज भी अपनी फिटनेस के दम पर मैन इन ब्लू में बने हुए हैं. इतनी उम्र में तो खिलाड़ियों को खराब फॉर्म और फिटनेस की वजह से रिटायर्ड होते देखा है. विराट आने वाले 2-3 सालों में क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
ऐसे में बड़ा सवाल यह कि उनकी पोजिशन पर कौन बल्लेबाज खरा उतर सकता हैं? क्योंकि उन्होंने नंबर-3 पर टीम इंडिया के सबसे ज्यादा मैच विनिंग पारियां खेली है. उनकी इस भूमिका कौन प्लेयर निभा सकता है तो आपको बता दें इन दिनों खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में एक युवा दनादन रन कूट रहा है जो मौका मिलने पर किंग कोहली की तरह बड़ा किरदार अदा कर सकता हैं. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
भविष्य में Virat Kohli की ले सकता है जगह!
टीम इंडिया अपने परिवर्तन के दौर से गुजर रही है. टी20 प्रारूप में लगभग सभी युवा खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. जो मौका मिलने पर वनडे और टेस्ट में भी भारत के प्रेजेंट करेंगे. लेकिन, शायद ही कोई प्लेयर विराट कोहली (Virat Kohli) की विरासत को संभाल पाए.
भारत को घरेलू क्रिकेट के दम पर कई ऐसे युवा प्लेयर्स मिले हैं जो मौका मिलने पर भविष्य में विराट कोहली को रिप्लेस करने का पूरा माद्दा रखते हैं. उन्ही में एक नाम 24 साल के विव्रांत शर्मा (Vivrant Sharma) का है इस युवा खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में नंबर-3 की पोजिशन पर एक के बाद एक धमाकेदार पारियां खेली है. उन्होंने बदौड़ा के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 139 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 12 चौके और 3 छक्के भी शामिल रहे.
Vivrant Sharma की लंका दौरे पर हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री
टीम इंडिया टी20 विश्व कप के बाद श्रीलंका का दौरा करने जाएगी. जहां भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में चयनकर्ता सीनियर प्लेयर्स को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. विव्रांत शर्मा (Vivrant Sharma) शानदार फॉर्म में है, उन्होंने विजय हजारे में मिजोरम के खिलाफ 144 रनों की पारी खेली थी. वहीं अब रणजी ट्रॉफी में बरौड़ा के खिलाड़ी 139 रन ठोक दिए. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें स्क्वाड़ में शामिल कर सकते हैं.