New Update
![VIDEO: Mitchell Starc ने दागी जसप्रीत बुमराह से भी घातक यॉर्कर, विंडीज बल्लेबाज का टूट गया पैर, कंधों पर जाना पड़ा बाहर](https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/1280x960/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Mitchell-Starc-2.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Mitchell Starc: टीम इंडिया तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दुनिया के सबसे घातक बॉलर्स की लिस्ट में शुमार होते हैं. बुमराह घातक यॉर्कर करने के लिए जाते हैं. जिस पर किसी भी बल्लेबाज को बच पाना संभव नहीं होता है. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टेस्ट दूसरे मैच में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक यॉर्कर डाली. उन्होंने बल्लेबाज का पैर जख्मी कर दिया. जिसके बाद बल्लेबाज दर्द के मारे कराहते हुए नजर आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
गाबा में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बॉलिंग करते हुए मेहमान टीम को दूसरी पारी में 193 रनों पर ही रोक दिया. वेस्टइंडीज का कोई बल्लेबाज 50 रनों के करीब नहीं पहुंच सका. हालांकि किर्क मैकेंजी ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली. वहीं इस मैच जुड़ा मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
जिसमें उन्होंने घातक यॉर्कर करते हुए शमर जोसेफ (Shamar Joseph) के पैर को निशाना बनाया. उनकी यह डिलिवरी इतनी सटीक थी कि गेंद सीधा बल्लेबाज के पैर के अंगूठे पर जा लगी. इस दौरान शामार जोसेफ दर्द में नजर आए. चोट इंतनी गंभीर थी कि फिजियों को तुरंत मैदान पर आना पड़ा. फिजियों के उपचार रे बाद जोसेफ को राहत नहीं मिली और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा. इस घटना का व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ऑस्ट्रेलिया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरे और आखिरी मुकाबले में कंगारूओं ने मजबूत पकड़ बना ली है. ऑस्ट्रेलिया को इस टेस्ट को जीतने के लिए 180 रन चाहिए. जबकि 8 विकेट उनके हाथ में हैं. उस्मान ख्वाजा 17 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन स्टीव स्मिथ 26 रन और मार्कस लाबुशेन 4 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. यहां ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए वेस्टइंडीज की टीम को हार से कोई करिश्मा ही बचा सकता है.
यहां देखें VIDEO
Mitchell Starc crushed Shamar Joseph's toe.#AUSvsWI pic.twitter.com/zE5AZEUaVH
— Zaid_Khan (@Zaidkhan636041) January 27, 2024
यह भी पढ़े: जसप्रीत बुमराह की रफ्तार में उड़ा बैजबॉल का तमाशा, 5 मीटर तक उड़ता हुआ गया डंडा, VIDEO वायरल