New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/aus-vs-wi-1-1.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज जारी है। पहला मुकाबला जीतकर कंगारू टीम ने श्रृंखला में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। वहीं, 25 जनवरी से ब्रिस्बेन में इसका पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज़ टीम 311 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम (AUS vs WI) ने ऐसी हरकत कर दी जिसे देखकर फैंस काफी निराश हो गए और उन्होंने टीम पर क्रिकेट की भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया।
ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा और आख़िरी मुक़ाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर विंडीज कप्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। इसके बाद टीम बल्लेबाज़ में प्रभावशाली प्रदर्शन करती दिखाई दी। लेकिन इस दौरान एक ऐसा वाक़या देखने को मिला, जिसने क्रिकेट फ़ैन्स की भावनाओं को काफ़ी ठेस पहुँचाई।
दरअसल, हुआ ये कि वेस्टइंडीज़ (AUS vs WI) की पारी के 105वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए कप्तान पैट कमिंस आए। इस ओवर की पांचवीं गेंद उन्होंने केमर रोच को ऑफ स्टंप पर फेंकी। उनकी गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज ने कवर्स की ओर खेली और इसी के साथ उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा।
Oh dear! Kemar Roach ended up on his backside in the middle of the pitch and is run out! #CleanHands | #AUSvWI pic.twitter.com/RY5HolA7Fg
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 26, 2024
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
हुआ ये कि केमार रोच ने कवर्स की दिशा में शॉट खेलने के बाद साथ खिलाड़ी केविन सिंक्लेयर को सिंगल लेने के लिए बोला। ऐसे में दोनों बल्लेबाजों ने एक रन के लिए दौड़ लगाई। लेकिन केविन सिंक्लेयर ने रन पूरा नहीं किया और आधे रास्ते से ही वापिस अपने जगह पर लौट गए। हालांकि, जब केमार रोच स्ट्राइक एंड पर जाने के लिए भागे तो वह वहीं फिसल गए और उन्हें उठे में देरी हो गई।
इसका फायदा उठाते हुए मार्नस लाबुशेन ने अपनी फुर्ती दिखाई और गेंद से स्टंप्स उखाड़ दी। परिणामस्वरूप, केमार रोच एक मील की दूरी पर रन-आउट हुए। केमार रोच महज आठ रन ही बना सके। केमार रोच के आउट हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया और फैंस ने कंगारू टीम को जमकर ट्रोल किया। इस बीच कुछ फैंस ने यह तक कह डाला कि ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी जीत के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां