ind vs eng

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में यह भिड़ंत जारी है। खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम की हालत काफी बुरी नजर आई। इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज ओली पॉप ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और रनों का अंबार लगाया दिया। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी निराश नजर आए और खेल खत्म होने के बाद धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को याद करते दिखे।

IND vs ENG: भारत की बुरी हालत देख रोहित शर्मा को आई इस विराट की याद 

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हैदराबाद में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है, जिसकी शुरुआत रोहित शर्मा एंड कंपनी ने शानदार अंदाज में की। लेकिन मैच की तीसरे दिन टीम इंडिया की हालत काफी बुरी नजर आई। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों जमकर कुटाई की। दाएं हाथ के बल्लेबाज ओली पॉप ने शतक जड़कर शानदार प्रदर्शन किया।

हालांकि, इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने ओली पॉप का कैच भी ड्रॉप किया। ऐसे में दिन का खेल खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को याद किया और उनकी फिटनेस की तारीफ करते दिखाई दिए। हिटमैन ने ‘जियोसिनेमा’ पर एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि,

“विराट कोहली अपने करियर में कभी भी एनसीए नहीं गए हैं, यह उनके और उनकी फिटनेस के बारे में कुछ कहता है।”

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

IND vs ENG टेस्ट सीरीज से बाहर हुए विराट कोहली!

IND vs ENG

गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली ने पहले दो मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था। निजी कारणों के चलते उन्होंने बीसीसीआई से ब्रेक की दरख्वास्त की थी। अब वह तीसरे मैच से दोबारा टीम से जुड़ेंगे। भले भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन दिखाया, लेकिन इस दौरान टीम और फैंस को विराट कोहली की कमी काफी खली।

रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, मगर वह इसको शतक में तब्दील करने से चूक गए। बता दे कि विराट कोहली ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 28 टेस्ट मैच की 50 पारियों में 1991 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक निकला है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां