कुलदीप-सिराज-बुमराह नहीं बल्कि ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में होगा टीम इंडिया का X-फैक्टर, वीरेंद सहवाग ने की भविष्यवाणी
Published - 19 Sep 2023, 06:26 AM

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने टीम इंडिया को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो मार्की टूर्नामेंट में भारतीय टीम का एक्स-फैक्टर साबित हो सकता है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को टीम का तुरुप का इक्का नहीं मानते। तो आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में जो विश्व कप में भारत के लिए बेहद अहम होगा।
Virender Sehwag ने इस खिलाड़ी को मानते हैं X-फैक्टर
दरअसल, हाल ही में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने कई विषयों पर बात की। इस दौरान उन्होंने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का एक्स फैक्टर साबित होने वाले खिलाड़ी के बारे में भी बात की। उन्होंने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
"आप अभी के मुकाबले देखिए। एशिया कप 2023 में हार्दिक ने कमाल का खेल दिखाया है। फाइनल मुकाबले में भी टीम के लिए 3 विकेट निकाल कर दिए। जडेजा को अपनी लय पर काम करने की जरूरत है। लगातार अच्छा खेल दिखाने की जरूरत है।"
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Virender Sehwag ने किया बड़ा दावा
वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि हार्दिक पंड्या को किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा सकता है। पूर्व खिलाड़ी (Virender Sehwag) ने बताया,
"अगर आप विश्व कप 2023 की बात करें तो मुझे लगता है कि हार्दिक एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं. भारत की पिचों पर हार्दिक का रिकॉर्ड भी कमाल का है. हार्दिक को पता होता है कि किस तरह से टीम के लिए खेल दिखाना है. अगर बल्लेबाजी की बात करें तो आप उन्हें किसी भी क्रम पर उतार सकते हैं. वहीं जड्डू के लिए आपको देखना होगा कि मैच किस कंडीशन में है. तभी आप कोई फैसला ले पाएंगे।"
गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या को एशिया कप 2023 में प्रदर्शन करने का ज्यादा मौका नहीं मिल सका, लेकिन उन्होंने फाइनल मैच में लाजवाब की गेंदबाजी की थी। उन्होंने श्रीलंका के तीन विकेट लेकर भारत को जीत की दहलीज के करीब पहुंचाने का काम किया। ऐसे में वीरेंद्र सहवाग का हार्दिक पंड्या को एक्स-फैक्टर कहना कोई गलत नहीं है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
indian cricket team World Cup 2023 hardik pandya Rohit Sharma Virender Sehwag