लखनऊ की शर्मनाक हार पर वीरेंद्र सहवाग ने लिए गौतम गंभीर के मजे, बोले- खुद ही अपने पैर पर मारी है कुल्हाड़ी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
लखनऊ की शर्मनाक हार पर वीरेंद्र सहवाग ने लिए गौतम गंभीर के मजे, बोले- खुद ही अपने पैर पर मारी है कुल्हाड़ी

आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था. इस मैच में लखनऊ का निराशजनक प्रदर्शन देखने को मिला. मैच में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबले को 81 रन से अपने नाम किया. इस मैच में लखनऊ ने क्विंटन डिकॉक की जगह काइल मायर्स को मौका दिया गया था. वहीं लखनऊ की हार के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अब लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर और कार्यवाहक कप्तान क्रुणाल पांड्या पर निशाना साधा है.

वीरेंद्र सहवाग का फूटा गुस्सा

publive-imageदरअसल इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने वीकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया था और वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ काइल मायर्स को मौका दिया था. गौरतलब है कि काइल मार्यस इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 13 गेंद मे 18 रन बनाकर चलते बने. लखनऊ की टीम मैनेजमेंट पर अब भारत के पूर्व क्रिकेटर सहवाग ने बड़ा सवाल उठाया है और उन्होंने डिकॉक को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर तीखा हमला किया है.

लखनऊ ने अपने ही पैर पर गोली मारी- सहवाग

publive-imageडिकॉक को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने के बाद सहवाग ने क्रिकबज़ से बात करते हुए कहा,

"यहां तक की चेन्नई में मेरा रिकॉर्ड शानदार रहा है. क्योंकि मैनें इस मैदान पर 319 रन बनाए हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि मैं वहां जाउंगा और आज भी रन बना दूंगा. मौजूदा फॉर्म भी मायने रखती है. मुझे लगता है कि लखनऊ ने अपने पैर पर ही गोली मारी है".

काइल मायर्स ने बनाए हैं 379 रन

publive-image मुंबई के खिलाफ 18 रन बनाने वाले लखनऊ के सलामी बल्लेबाज़ काइल मायर्स ने लखनऊ की ओर से इस सीज़न 379 रन बनाए हैं. मायर्स लखनऊ के दूसरे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने इस सीज़न लखनऊ की ओर से सबसे ज्दा रन बनाए हैं. इस सीज़न उनका औसत 35.47 का रहा है. काइल मायर्स ने इस सीज़न 4 अर्धशतक भी जमाया है. वहीं क्विटन डिकॉक ने इस सीज़न लगभग 35 की औसत के साथ 4 मैच में 143 रन बनाए हैं

गौरतलब है कि आकाश मधवाल ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए लखनऊ के पांच बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह लौटाई. उन्होंने अपने 3.3 ओवर के स्पेल में 5 रन खर्च कर 5 विकेट को अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने 1.40 के इकॉनमी रेट के साथ गोंदबाज़ी की थी. मुंबई ने जीत के बाद क्वलीफायर 2 में अपनी जगह को सुनश्चित किया वहीं इस हार के साथ लखनऊ का सफर आईपीएल 2023 से खत्म हो गया.

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में टीम इंडिया की नाक में दम करेंगे यह 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, तोड़ देंगे ICC ट्रॉफी जीतने का सपना

Virender Sehwag गौतम गंभीर LSG vs MI IPL 2023 लखनऊ सुपर जायंट्स