WTC Final: आने वाले 7 से 11 जून तक टीम इंडिया WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगी मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. गौरतलब है कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल काफी अहम होने वाला है. दोनों टीमें चैंपियनशिप को अपने नाम करने के लिए जान की बाजी लगाते हुए नजर आएंगी. आज के लेख में हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बन सकते हैं. यह पांच खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेहतरीन भूमिका निभाएंगे और टीम इंडिया की कमर तोड़ सकते हैं लिस्ट में कुल 5 दिग्गज क्रिकेटर का नाम शामिल है.
स्टीव स्मिथ (steven Smith)
ऑस्ट्रेलिया टीम के रेड बॉल स्पेशलिस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं स्मिथ WTC फाइनल के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं और जमकर रन बना रहे हैं. पिछले कुछ सालों में स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए कई महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं. ऐसे में स्मिथ WTC फाइनल में टीम इंडिया के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है. उनके करियर पर नजर डालें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 59.81 की औसत के साथ 8792 रन बनाए हैं इसके अलावा स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 4 दोहरा शतक, 3 शतक और 37 अर्धशतक को अपने नाम कर चुके हैं.