विराट कोहली का सबसे बड़ा दुश्मन हुआ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने पर्थ टेस्ट मैच में तूफ़ानी शतकीय पारी शानदार वापसी की। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहे किंग कोहली ने कंगारू गेंदबाजों पर जमकर कहर बरपाया। वहीं, अब उनके लिए एक अच्छी खबर आई है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli (5)

भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने पर्थ टेस्ट मैच में तूफ़ानी शतकीय पारी शानदार वापसी की। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहे किंग कोहली ने कंगारू गेंदबाजों पर जमकर कहर बरपाया और टीम को जीत दिलाने में मदद की। वहीं, अब वह दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया के लिए ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे। लेकिन इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। उनका दुश्मन खिलाड़ी एडिलेड टेस्ट मैच से बाहर हो गया है। 

विराट कोहली का सबसे बड़ा दुश्मन हुआ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर

Virat Kohli Test

6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला शुरू होगा। एडिलेड ओवल में पिंक बॉल से यह मैच खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं। इंजरी के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें रुलड आउट किया। एक तरफ जहां जोश हेजलवुड के न होने से कंगारू टीम की मुश्किलें बढ़ गईं, वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली समेत पूरी भारतीय टीम ने राहत की सांस ली।

पहले मैच में भारतीय टीम के लिए साबित हुए थे काल 

पर्थ में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच में जोश हेजलवुड भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए थे। भारत की पहली पारी में उनके हाथ चार सफलताएं लगी थी। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट भी अपने नाम किया था। इसके अलावा देवदत्त पाडिक्कल, हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह को भी जोश हेजलवुड नें पवेलीयन का रास्ता दिखाया।

फिर दूसरी पारी में उन्होंने युवा बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल का विकेट निकाला। जोश हेजलवुड का एडिलेड ओवल में प्रदर्शन दमदार रहा है। इस मैदान पर उन्होंने अब तक सात मैच खेले हैं, जिसमें उनके हाथ 41 विकेट लगी। 

इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री 

जोश हेजलवुड के एडिलेड टेस्ट मैच से बाहर हो जाने की वजह से दो खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया। बता दें कि पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के हाथ शानदार जीत लही। इस मुकाबले में कंगारू टी को 295 रनों से हार का स्वाद चखना पड़ा। वहीं, भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इसके बाद अब टीम का मकसद दूसरा मैच भी अपने नाम करने का होगा। 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए इन 15 खिलाड़ियों पर लगी मुहर, संजू सैमसन समेत इस नए-नवेले खिलाड़ी को मिला मौका

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की 1 साल की सैलरी में बिक जाएंगे PSL के इतने बाबर आजम, पड़ोसियों को ये आंकड़ा नहीं होगा हजम

Virat Kohli ind vs aus josh hazelwood border gavaskar trohpy