चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रणजी ट्रॉफी खेलेंगे विराट कोहली! इस घरेलू टीम से खेलने का किया फैसला
Published - 17 Jan 2025, 05:32 AM

Table of Contents
Virat Kohli: फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। हाल ही में नियमित कप्तान रोहित शर्मा को अपनी घरेलू रणजी टीम मुंबई के साथ अभ्यास करते हुए देखा गया था। वहीं, अब विराट कोहली (Virat Kohli) के भी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की खबरें आ रही है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह जल्द ही दिल्ली रणजी टीम में शामिल होंगे।
विराट कोहली की होगी घरेलू क्रिकेट में वापसी?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में करीब एक महीना बचा है। 20 फरवरी को टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपने टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगी। लेकिन इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों के घरेलू टीम में शामिल होने की खबरें आ रही हैं। इस कड़ी में विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर भी बड़ा अपडेट मिला है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए अपनी घरेलू टीम दिल्ली से जुड़ेंगे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते उन्होंने यह कदम उठाने का फैसला किया है।
🚨 VIRAT KOHLI FOR DELHI. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 17, 2025
- Kohli likely to join the Delhi Ranji team in Rajkot and train with them, even if he were not play the match. (Cricbuzz). pic.twitter.com/Nt4fzm1sJ2
इस दिन होगी टीम में एंट्री
क्रिकेटबज़ के हवाले से आई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विराट कोहली अभ्यास के लिए राजकोट में दिल्ली रणजी टीम से जुड़ेंगे। हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि क्या वह 23 जनवरी से सौराष्ट्र के साथ खेलने वाले मैच का हिस्सा होंगे या नहीं। लेकिन इस मामले पर बातचीत करते हुए DDCA के सचिव ने टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू में बताया कि वह चाहते हैं विराट कोहली (Virat Kohli) इस मैच के लिए उपलब्ध रहें। लेकिन अभी तक उन्होंने इसकी कोई सूचना नहीं दी है।
ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल सकते हैं विराट कोहली
DDCA के सचिव ने रणजी ट्रॉफी टीम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक अपने उपलब्ध रहने की कोई सूचना नहीं दी है। उन्होंने कहा,
“कल दोपहर में चयन बैठक होगी और संभावना है कि सौराष्ट्र के खिलाफ बाहर के मैच के लिए ऋषभ पंत कप्तान होंगे. हां, पंत ने अगले रणजी मैच के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है और वे सीधे राजकोट में टीम में शामिल होंगे. हम चाहते हैं कि विराट कोहली खेलें, लेकिन हमने उनसे कोई सूचना नहीं मिली है. जबकि हर्षित राणा टी20 टीम में शामिल हैं और इसलिए उपलब्ध नहीं हैं.”
यह भी पढ़ें: जनवरी में न्यूजीलैंड से 3 वनडे खेलेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा नहीं ये खिलाड़ी कप्तान, विराट-बुमराह को भी आराम
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर