चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट कोहली का बड़ा फैसला, खोई फॉर्म पाने के लिए उठाया ये कदम, हर कोई रह गया दंग

Published - 21 Jan 2025, 05:21 AM

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस खूंखार बल्लेबाज की होने वाली है सप्राइज़ एंट्री! Virat Kohli की जगह पर जम...

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में निराशाजनक प्रदर्शन किया था। पहले टेस्ट में शतक जड़ने के बाद वह एक भी अच्छी पारी नहीं खेल पाए, जिसकी वजह से उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर करने की मांग उठने लगी। वहीं, अब टूर्नामेंट शरू होने से कुछ महीने पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ा कदम उठाया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला....

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली का बड़ा फैसला

Virat Kohli Test BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए घरेलू टूर्नामेंटों में भाग लेना अनिवार्य किए जाने के बाद रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल समेत कई दमदार खिलाड़ी अपनी घरेलू टीमों में लौट गए हैं। लेकिन इस बीच धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के इस टूर्नामेंट में खेलने पर संशय बना हुआ था, जिसको लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग कोहली भी रणजी ट्रॉफी में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

कोच ने किया

दरअसल, दिल्ली रणजी टीम के कोच सरनदीप सिंह ने विराट कोहली (Virat Kohli) के टूर्नामेंट का हिस्सा बनने को लेकर बताया कि वह 30 जनवरी से 2 फरवरी तक रेलवे के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने इसकी पुष्टि की। हालांकि, विराट कोहली 23 जनवरी से राजकोट में सौराष्ट्र के साथ खेले जाने वाले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने बीसीसीआई की मेडिकल टीम को बताया था कि वह गर्दन के दर्द से जूझ रहे हैं, जिसके लिए उन्हें इंजेक्शन लेना पड़ा था। बता दें कि ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा इस मैच में खेलेंगे।

लंबे समय के बाद होगी वापसी

ज्ञातव्य है कि विराट कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में वर्ष 2012 में भाग लिया था। इस दौरान उनका गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश से सामना हुआ था। गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, ईशांत शर्मा और आशीष नेहरा जैसे स्टार खिलाड़ी भी इस मैच का हिस्सा रहे थे। जबकि उत्तर प्रदेश के लिए मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार ने प्रतिनिधित्व किया था। विराट कोहली के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 155 मुकाबलों की 258 पारियों में 11479 रन बनाए हैं, जिसमें 37 शतक और 39 अर्धशतक शामिल है।

यह भी पढ़ें: पंत-जडेजा बाहर, गिल की एंट्री, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-XI घोषित!

यह भी पढ़ें: BCCI के बाद IPL फ्रेंचाइजियों ने भी इस खूंखार भारतीय खिलाड़ी को दिखाया ठेंगा, तो फूट पड़ा गुस्सा, बोले- 'बुरा लगता है...'

Tagged:

Ranji trophy delhi ranji trophy Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.