BCCI के बाद IPL फ्रेंचाइजियों ने भी इस खूंखार भारतीय खिलाड़ी को दिखाया ठेंगा, तो फूट पड़ा गुस्सा, बोले- 'बुरा लगता है...'
Umesh Yadav: BCCI ने एक भारतीय खिलाड़ी को लंबे समय से टीम इंडिया मौका नहीं दिया. 18वें सीजन से पहले किसी भी IPL फ्रेंचाइडी ने कोई भाव नहीं दिया. जिसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी का दर्द झलका और कहीं ये भावुक कर देने वाली बात....
BCCI के बाद IPL फ्रेंचाइजियों ने भी इस खूंखार भारतीय खिलाड़ी को दिखाया ठेंगा, तो फूट पड़ा गुस्सा, बोले- 'बुरा लगता है...' Photograph: ( Google Images)
Umesh Yadav: टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम पर राज किया. वो खिलाड़ी लंबे समय तक भारत के लिए खेलना चाहते थे. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को हर किसी खिलाड़ी को टीम में मौका देना आसान नहीं होती है. वहीं एक खिलाड़ी जो लंबे समय से भारतीय टीम में वापसी करना का सपना देख रहा है. उस खिलाड़ी का यह सपना पूरा नहीं हो सका है. वहीं दूसरी ओर आईपीएल में फ्रेंचाइजियों ने भी कोई भाव नहीं दिया. ऐसे में उस खिलाड़ी का सब्र का बांध टूट गया. कही ऐसी बात कि जानकर दिल पसीज सकता है.
BCCI और IPL फ्रेंचाइजियों के इस भारतीय खिलाड़ी से मोड़ा मुंह
BCCI और IPL फ्रेंचाइजियों के इस भारतीय खिलाड़ी से मोड़ा मुंह Photograph: (Google Images)
जब कोई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुका होता है और आईपीएल में 150 खेले हो तो उस खिलाड़ी का निराश होना तो बनता है BCCI ने लंबे समय से वापसी का चांस नहीं हैं. दरअसल भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) का एक बड़ा बयान सामने आया है. जिन्होंने क्रिकेट के मैदान से बाहर रहने पर निराश व्यक्त जाहिर की. टीम इंडिया में उनके लिए दरवाजे पहले ही बंद हो चुके है. वहीं IPL 2025 में उन्हें किसी फ्रेंचाइडी ने नहीं चुना. एक तरीके से तेज गेंदबाज से बीसीसीआई और आईपीएल टीमों ने मुंह मोड़ लिया है.
Umesh Yadav ने दिया भावुक कर देने वाला बयान
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहें. जिसके बाद उन्होंने नहीं चुने जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उमेश यादव नहीं खरीदे जाने पर काफी दुखी है. क्योंकि, वह पिछले 15 सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं. आईपीएल में खेलने का लंबा-चौड़ा अनुभव है. उमेश यादव ने इनसाइड स्पोर्ट से कहा,
''हर कोई जानता है कि मुझे इस साल आईपीएल के लिए नहीं चुना गया. मैं 15 साल से खेल रहा हूं. यह (आईपीएल 2025 में नहीं खरीदा जाना) मेरे लिए बहुत चौंकाने वाला है. मैं झूठ क्यों बोलूं? बुरा लगता है. इतना खेलने और करीब 150 IPL मैच खेलने के बाद भी आपका चयन नहीं होता. यह चौंकाने वाला है.''
''मैं 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग कर सकता हूं''
उमेश यादव (Umesh Yadav) ने भारत के लिए साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था. उसके बाद से उनका टीम में सिलेक्शन नहीं हुआ. हलांकि, इससे पीछे उनकी खराब फिटनेस भी रही है. लेकिन, यादव का मनना है कि वह इस समय पूरी तरह से फीट है और 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग कर सकते हैं. उन्होंने आगे बातचीत के दौरान कहा कि,
''मैंने पैर की सर्जरी करवाई थी थी. मुझे लगा कि मैं अभी 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग कर सकता है. अगर मुझे लगेगा कि नहीं कर पाउंगा तो मैं खुद ही क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा''