BCCI के बाद IPL फ्रेंचाइजियों ने भी इस खूंखार भारतीय खिलाड़ी को दिखाया ठेंगा, तो फूट पड़ा गुस्सा, बोले- 'बुरा लगता है...'

Published - 20 Jan 2025, 12:02 PM

BCCI के बाद IPL फ्रेंचाइजियों ने भी इस खूंखार भारतीय खिलाड़ी को दिखाया ठेंगा, तो फूट पड़ा गुस्सा, बो...
BCCI के बाद IPL फ्रेंचाइजियों ने भी इस खूंखार भारतीय खिलाड़ी को दिखाया ठेंगा, तो फूट पड़ा गुस्सा, बोले- 'बुरा लगता है...' Photograph: ( Google Images)

''हर कोई जानता है कि मुझे इस साल आईपीएल के लिए नहीं चुना गया. मैं 15 साल से खेल रहा हूं. यह (आईपीएल 2025 में नहीं खरीदा जाना) मेरे लिए बहुत चौंकाने वाला है. मैं झूठ क्यों बोलूं? बुरा लगता है. इतना खेलने और करीब 150 IPL मैच खेलने के बाद भी आपका चयन नहीं होता. यह चौंकाने वाला है.''

''मैं 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग कर सकता हूं''

उमेश यादव (Umesh Yadav) ने भारत के लिए साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था. उसके बाद से उनका टीम में सिलेक्शन नहीं हुआ. हलांकि, इससे पीछे उनकी खराब फिटनेस भी रही है. लेकिन, यादव का मनना है कि वह इस समय पूरी तरह से फीट है और 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग कर सकते हैं. उन्होंने आगे बातचीत के दौरान कहा कि,
''मैंने पैर की सर्जरी करवाई थी थी. मुझे लगा कि मैं अभी 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग कर सकता है. अगर मुझे लगेगा कि नहीं कर पाउंगा तो मैं खुद ही क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा''

Tagged:

team india bcci ipl umesh yadav
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर