BCCI के बाद IPL फ्रेंचाइजियों ने भी इस खूंखार भारतीय खिलाड़ी को दिखाया ठेंगा, तो फूट पड़ा गुस्सा, बोले- 'बुरा लगता है...'

Umesh Yadav: BCCI ने एक भारतीय खिलाड़ी को लंबे समय से टीम इंडिया मौका नहीं दिया. 18वें सीजन से पहले किसी भी IPL फ्रेंचाइडी ने कोई भाव नहीं दिया. जिसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी का दर्द झलका और कहीं ये भावुक कर देने वाली बात....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
BCCI के बाद IPL फ्रेंचाइजियों ने भी इस खूंखार भारतीय खिलाड़ी को दिखाया ठेंगा, तो फूट पड़ा गुस्सा, बोले- 'बुरा लगता है...'

BCCI के बाद IPL फ्रेंचाइजियों ने भी इस खूंखार भारतीय खिलाड़ी को दिखाया ठेंगा, तो फूट पड़ा गुस्सा, बोले- 'बुरा लगता है...' Photograph: ( Google Images)

''हर कोई जानता है कि मुझे इस साल आईपीएल के लिए नहीं चुना गया. मैं 15 साल से खेल रहा हूं. यह (आईपीएल 2025 में नहीं खरीदा जाना) मेरे लिए बहुत चौंकाने वाला है. मैं झूठ क्यों बोलूं? बुरा लगता है. इतना खेलने और करीब 150 IPL मैच खेलने के बाद भी आपका चयन नहीं होता. यह चौंकाने वाला है.''

''मैं 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग कर सकता हूं''

उमेश यादव (Umesh Yadav) ने भारत के लिए साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था. उसके बाद से उनका टीम में सिलेक्शन नहीं हुआ. हलांकि,  इससे पीछे उनकी खराब फिटनेस भी रही है. लेकिन, यादव का मनना है कि वह इस समय पूरी तरह से फीट है और 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग कर सकते हैं. उन्होंने आगे बातचीत के दौरान कहा कि,
''मैंने पैर की सर्जरी करवाई थी थी. मुझे लगा कि मैं अभी 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग कर सकता है. अगर मुझे लगेगा कि नहीं कर पाउंगा तो मैं खुद ही क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा''
bcci team india ipl umesh yadav