विराट कोहली ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया- क्यों अभी तक सोशल मीडिया पर नहीं दिखाई बेटी की तस्वीर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
विराट कोहली ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया- क्यों अभी तक सोशल मीडिया पर नहीं दिखाई बेटी की तस्वीर

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के घर इसी साल एक नन्हें मेहमान की एंट्री हुई थी. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 11 जनवरी को एक बेटी को जन्म दिया था. पिता बनने के बाद कप्तान और उनकी पत्नी ने बेटी का नाम वामिका (Vamika) रखा है. लेकिन, सोशल मीडिया पर विरूष्का ने अभी तक अपनी बेटी की एक भी तस्वीर साझा नहीं की है. जिसे लेकर फैंस कई तरह के सवाल भी पूछते रहे हैं. ऐसे में पहला बार अब कप्तान ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है.

टीम इंडिया के कप्तान ने बताई बेटी की तस्वीर ना शेयर करने की वजह

virat kohli

यूं तो विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी अलग-अलग तस्वीरें अपलोड करते रहते हैं. लेकिन, फैंस जिसकी (वामिका) तस्वीर देखना चाहते हैं उसकी एक भी फोटो आज तक इन दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की. अपनी बेटी की तस्वीर इस तरह से पब्लिकली क्यों लोगों के बीच टीम इंडिया कप्तान नहीं साझा करते, इसका जवाब हाल ही में उन्होंने दिया है.

दरअसल इंस्टाग्राम पर कोहली एक सवाल-जवाब के सेशन में फैंस के साथ लाइव हुए थे. इस दौरान उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया. इसके बाद बेटी की तस्वीर न शेयर करने वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि,

"हमने एक कपल के तौर पर उस समय तक अपनी बेटी को सोशल मीडिया से दूर रखने का फैसला किया है. जब तक कि उसको सोशल मीडिया की समझ नहीं हो जाती है और जब तक वह खुद के लिए चॉइस करने के काबिल नहीं हो जाती है."

बेटी और पत्नी के साथ मुंबई क्वारंटीन पर हैं कप्तान

publive-image

इसी सिलसिले में आगे बात करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेटी के नाम का अर्थ भी बताया. उन्होंने कहा कि, वामिका दुर्गा का दूसरा नाम होता है. बता दें कि, कप्तान जब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे तब उन्होंने सिर्फ वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज का एक मैच खेला था. इसके बाद पितृत्व अवकाश लेकर वापस भारत लौट आए थे.

फिलहाल इन दिनों टीम इंडिया के कप्तान पूरी टीम के साथ मुंबई में क्वारंटीन में है. 2 जून को पूरी टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी. ब्रिटेन पहुंचने के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  (WTC Final) का फाइनल मैच खेलेगी. इस दौरे पर कप्तान के साथ उनकी पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका (Vamika) भी जा रही हैं. अभी दोनों आइसोलेशन में हैं.

इंग्लैंड दौरे के बाद टी-20 विश्व कप की तैयारी करेगी टीम इंडिया

publive-image

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच समाप्त होने के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. यह श्रृंखला अगस्त में शुरू होगी और सितंबर में खत्म होगी. इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में टीम इंडिया टी-20 विश्व कप की तैयारी करेगी.

विराट कोहली अनुष्का शर्मा