Virat Kohli trolled on social media for slow batting during SRH vs RCB match in ipl 2024

Virat Kohli: 25 अप्रैल गुरुवार को आईपीएल 2024 में मैच नंबर 41 सनराइजर्स हैदराबाद और ऱॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. हालांकि उम्मीद के मुताबिक आरसीबी को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी.

फाफ डु प्लेसिस 25 रन बनाकर चलते बने. लेकिन इसके बाद विराट कोहली और रजत पाटीदार ने मोर्चा संभाला और तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जमा दिया. हालांकि विराट ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया, जिसके बाद यूज़र्स सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे, जबकि पाटीदार की तारीफ हो रही है.

Virat Kohli हुए धीमे तो रजत बने तूफान

फाफ के आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli)ने इस मैच में मोर्चा संभाला और अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि उन्होंने अपनी पारी के दौरान धीमी बल्लेबाज़ी की और 43 गेंद में 51 रनों की पारी खेली.

इस दौरान उन्होंने 118.60 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की, जिसमें 1 छक्के के अलावा 4 चौके थे. कोहली की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स प्रोत्साहन के अलावा ट्रोल भी करते हुए नज़र आए.

कुछ यूज़र्स का मानना है कि विराट ने आरसीबी के लिए अहम योगदान दिया तो कुछ उन्हें धीमी स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करने पर ट्रोल कर रहे हैं.

हालांकि रजत पाटीदार ने 250 के स्ट्राइक रेट के साथ इस मैच में तूफानी बल्लेबाज़ी की और केवल 20 गेंद में 50 रनों की दमदार पारी खेली.

इस पारी में पाटीदार ने 5 छक्के के अलावा 2 चौके अपने नाम किए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हुई. यूज़र्स ने उनकी बल्लेबाज़ी को पसंद करते हुए मीम्स भी साझा किए.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन 15 खिलाड़ियों की जगह हुई पक्की, हार्दिक पांड्या समेत 5 दिग्गज होंगे बाहर 

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा