VIDEO: "आपने गलत किया रिटायरमेंट लेकर", फैन की बात पर Virat Kohli का रिएक्शन था देखने लायक
Published - 14 May 2025, 11:38 AM | Updated - 14 May 2025, 11:39 AM

Table of Contents
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया। जिसके बाद वो वाइफ अनुष्का के साथ आध्यत्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने वृंदावन पहुंचे थे। जहां पर प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने के बाद वो वापस मुंबई लौट आए हैं, जहां पर एयरपोर्ट पर उनकी मुलाकात एक फैन से हुई, जिसने विराट कोहली से कहा कि आपने टेस्ट से रिटायरमेंट लेकर गलत किया है। अपने प्रशंसक की इस बात पर विराट कोहली ने अनोखा रिएक्शन दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Virat Kohli की रिटायरमेंट पर फैन का रिेएक्शन हुआ वायरल

विश्व के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी-20 के बाद अब टेस्ट फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया है। जिसको लेकर फैंस काफी भावुक हैं। लाखों फैंस द्वारा विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर सवाल किए जा रहे हैं कि खिलाड़ी ने ये फैसला क्यों किया? अब एयरपोर्ट पर एक फैन ने लाखों लोगों के जहन में चल रहे इस सवाल को विराट कोहली से पूछा है।
प्रशंसक ने विराट कोहली से कहा 'कोहली सर, नमस्ते। आपने गलत किया, रिटायरमेंट क्यों लिया? अब हम क्रिकेट ही नहीं देखेंगे। आपके लिए हम टेस्ट मैच देखते थे।' जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फैन की बात सुनकर हैरान रह गए Virat Kohli
अपने प्रशंसक की बात सुनकर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ ही अनुष्का शर्मा भी हैरान रह गईं। विराट कोहली से फैन ने कहा कि वो उनकी (विराट कोहली) वजह से टेस्ट क्रिकेट देखता था, अब वो टेस्ट नहीं देखेगा। साथ ही प्रशंसक द्वारा कहा गया कि उसे वनडे मैचों का इंतजार रहेगा विराट कोहली की वजह से।
जिसपर विराट कोहली ने थंब का साइन किया। अब किंग कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। लोग पर वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि इस फैन से देश के लाखों लोगों के दिल की बात कह दी है।
अब सिर्फ वनडे में नजर आएंगे Virat Kohli!
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी-20 विश्वकप जीतने के बाद टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब वो टेस्ट से भी संन्यास ले चुके हैं। विराट (Virat Kohli) अब सिर्फ वनडे जर्सी में ही टीम इंडिया के लिए खेलने नजर आएंगे। बता दें, टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वहीं, वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम को बांग्लादेश का दौरा करना है। इस सीरीज में दिग्गज खिलाड़ियों जैसे कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के शामिल होने पर संशय है।
देखें वीडियो-
Fans to Virat Kohli "Virat sir, why did you take retirement, we will not see Test Cricket anymore because we watched Test Cricket for you sir". 🥹
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 13, 2025
- THIS IS WHAT KING KOHLI HAS EARNED..!!!! 🐐🙇pic.twitter.com/21EeebS8yX
ये भी पढ़ें- विराट कोहली की बीसीसीआई से रिटायरमेंट पर हो चुकी थी बात, जानिए पूरी सच्चाई
Tagged:
Virat Kohli anushka sharma bcci