भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में मेजबानों ने मैच पर दबदबा बना लिया है। मैच की शुरुआत भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के टॉस जीतकर बल्लेबाजी के फैसले के साथ हुई थी। मगर जब भारतीय पारी 78 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई, तो कप्तान कोहली के बैटिंग का फैसला सवालों के घेरे में आ खड़ा हुआ है। अब पूर्व भारतीय क्रिकेट मनिंदर सिंह ने विराट और रवि शास्त्री को फटकार लगाई है और उनका मानना है कि कोहली को टॉस जीतकर गेंदबाजी चुननी चाहिए थी।
'विराट को चुननी चाहिए थी बॉलिंग'
इस सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहली बार लीड्स में टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। कोहली के इस फैसले पर लगातार चर्चा हो रही है। तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि उन्होंने टॉस जीतने के बाद फील्डिंग का फैसला करना चाहिए था। ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत के दौरान मनिंदर सिंह ने कहा,
"स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी इस बारे में ट्वीट किया था कि गेंद केवल पहले चार घंटों के लिए सीम करती है और यह गेंदबाजी करने का सबसे अच्छा समय होता है। मेरा भी मानना है कि आपको टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए लेकिन आपको परिस्थितियों को भी देखना चाहिए कि कब बादल छाए हुए हैं।"
कैसे कर सकते हैं कोहली और शास्त्री ऐसी गलती
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रवि शास्त्री के पास भरपूर अनुभव है, फिर भी उनका पहले बल्लेबाजी का फैसला मनिंदर सिंह को रास नहीं आया और उन्होंने दोनों को लताड़ लगा दी। आगे बोलते हुए मनिंदर ने कहा,
"मेरे मुद्दा सिर्फ ये है कि विराट कोहली, जो इतने अनुभवी हैं और फिर रवि शास्त्री, जो 1986 में इस मैदान पर खेले और जीते थे, ने इतना काउंटी क्रिकेट खेला, फिर वो इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकते हैं? वो भी, यह जानने के बाद कि न तो विराट कोहली खुद और न चेतेश्वर पुजारा और ना ही अजिंक्य रहाणे अच्छी फॉर्म में हैं। इसलिए मेरा मानना था कि उन्हें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करनी चाहिए थी।"