Ratan Tata के निधन पर टूटे विराट कोहली, सोशल मीडिया पर दी भावुक श्रद्धांजलि

Published - 10 Oct 2024, 10:29 AM

Ratan Tata-1

भारतीय दिग्गज बिजनेस टाइकून रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन से भारतीय क्रिकेट टीम में शोक का माहौल छा गया है। 9 अक्टूबर को देर शाम ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके देहांत से पूरे दुनिया को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय खिलाड़ी भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आए। इस बीच विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली ने भी दिवंगत रतन टाटा को ट्रिब्यूट दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल स्टोरी शेयर की।

Ratan Tata के निधन से भावुक हुए विराट कोहली

रतन टाटा के निधन से भावुक हुए विराट कोहली

लंबी बीमारी से जूझ रहे भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा ने 9 अक्टूबर को देर शाम अंतिम सांस ली। 86 वर्ष की आयु में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका निधन हो गया, जो भारत के लिए बहुत बुरी खबर है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी रतन टाटा के लिए भावुक पोस्ट शेयर करते दिखाई दिए। इस बीच विराट कोहली ने भी उनके लिए शोक प्रकट किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर रतन टाटा की एक तस्वीर पोस्ट की। इसके कैप्शन में विराट कोहली ने लिखा कि “आप हमेशा याद आएंगे सर”

ratan tata

सचिन तेंदुलकर ने भी दिया ट्रिब्यूट

सचिन तेंदुलकर ने भी दिया ट्रिब्यूट

विराट कोहली के अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी रतन टाटा के लिए पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने आपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा कि,

“अपने जीवन से हमेशा लोगों को प्रेरणा देने वाले रतन टाटा ने अपनी मृत्यु से देश को हिलाकर रख दिया है. मैं उनके साथ समय बिताने के लिए भाग्यशाली था, लेकिन लाखों लोग, जो उनसे कभी नहीं मिले, वही दुख महसूस करते हैं जो मैं आज महसूस कर रहा हूं. उसका प्रभाव ही ऐसा है. जानवरों के प्रति अपने प्रेम से लेकर परोपकार तक, उन्होंने दिखाया कि सच्ची प्रगति तभी हासिल की जा सकती है जब हम उन लोगों की देखभाल करते हैं जिनके पास अपनी देखभाल करने के साधन नहीं हैं. मिस्टर टाटा, आपकी विरासत आपके द्वारा बनाए गए संस्थानों और आपके द्वारा अपनाए गए मूल्यों के माध्यम से जीवित रहेगी.”

विराट कोहली की होगी वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ बतौर बल्लेबाज फ्लॉप रहे विराट कोहली इस समय ब्रेक पर हैं। वह न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाली तीन मैच की टेस्ट सीरीज के जरिए मैदान पर वापसी करेंगे, जिसमें उनसे दमदार पारी की उम्मीद होगी। IND vs BAN टेस्ट सीरीज के दो मुकाबलों की चार पारियों में किंग कोहली एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे।

लिहाजा, उनका लक्ष्य कीवी टीम के खिलाफ शतक जड़ धमाकेदार वापसी करने का होगा। बता दें कि विराट कोहली ने टेस्ट में अपना आखिरी शतक पिछले साल 20 जुलाई को लगाया था।

यह भी पढ़ें: 'MS Dhoni साहब के लिए...', ये क्या कह गए मोहम्मद कैफ; IPL 2024 को लेकर दिया हैरतअंगेज बयान

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे, जानिए कौन जीतेगा रेस

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.