"सचिन से तुलना पर मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है...", क्रिकेट के भगवान पर विराट कोहली ने ऐसा बयान देकर मचाई सनसनी

author-image
Nishant Kumar
New Update
"सचिन से तुलना पर मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है...", क्रिकेट के भगवान पर विराट कोहली ने ऐसा बयान देकर मचाई सनसनी

विराट कोहली: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का हर कोई कायल है। सचिन की सलाह ने पूर्व से लेकर वर्तमान खिलाड़ियों तक सभी के करियर को नई उड़ान दी है। इनमें से एक नाम विराट कोहली का भी रहा है। इसी बीच रन मशीन ने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज को लेकर ऐसा बयान दिया है, जो चारों तरफ सुर्खियां बटोर रहा है। पहले आपको बताते हैं कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर को लेकर ऐसा क्या कुछ कह दिया है, जिससे फैंस के बीच सनसनी मच गई है...

मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है जब मेरी तुलना सचिन से की जाती है- विराट कोहली

 विराट कोहली, Virat Kohli, sachin tendulkar

विराट कोहली (Virat Kohli) ने रॉबिन उथप्पा के साथ जियो सिनेमा के एक शो में बातचीत की। इस दौरान विराट से फिर उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)से करने को लेकर सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए विराट कोहली ने कहा
"मैं हर बार इसे हंसी में उड़ा देता हूं। इन लोगों को खेल के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है जब मेरी तुलना सचिन से की जाती है, हालांकि मुझे पता चलता है कि ये लोग उन सभी आंकड़ों और चीजों के साथ कहां से आ रहे हैं। लेकिन ये आंकड़े आपको अलग कहानी बताते हैं। एक बच्चे के बड़े होने पर एक खिलाड़ी आप पर जो प्रभाव छोड़ता है वह बहुत अलग होता है।"

सचिन और विव रिचर्ड्स से किसी की तुलना नहीं की जानी चाहिए- विराट कोहली

उन्होंने आगे फैंस से सचिन और विव रिचर्ड्स के साथ किसी की तुलना नहीं करने का आग्रह किया। उन्होंने कई खिलाड़ियों को क्रिकेट को एक पेशे के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया है। विराट कोहली ने कहा, "सचिन और विव रिचर्ड्स से किसी की तुलना नहीं की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने अपने जमाने में खेल में क्रांति ला दी थी और लोगों का उन पर भरोसा था, किसी खिलाड़ी पर ऐसा भरोसा कम ही होता है।'

दोनों खिलाड़ियों के वनडे शतक

गौरतलब हो कि विराट कोहली की तुलना अक्सर सचिन तेंदुलकर से की जाती है। हालांकि, विराट कोहली कई बार कई मौकों पर साफ तौर पर कह चुके हैं कि उनकी तुलना सचिन से करना बेकार है क्योंकि उन्होंने सचिन को देखकर ही क्रिकेट खेलना सीखा है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि कोहली सचिन के 49 एकदिवसीय शतकों के रिकॉर्ड से केवल 3 शतक दूर हैं। कोहली के वनडे में फिलहाल 46 शतक हैं।

Virat Kohli sachin tendulkar विराट कोहली