टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को भी डिप्रेशन जैसे स्टेज का सामना करना पड़ा है, जिसे लेकर सचिन तेंदुलकर ने अब बड़ा बयान दिया है. हाल ही में कोहली ने खुद इस बात का खुसाला किया था कि, साल 2014 में जब इंग्लैंड दौरे पर वो टीम के साथ पहुंचे थे, तब उन्हें डिप्रेशन से जूझना पड़ा था. इसके बाद ऐसी स्थिति से उन्हें निकालने में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन ने मदद की थी.
विराट कोहली के बयान पर सचिन तेंदुलकर ने दी प्रतिक्रिया
इस बारे में पहली बार खुलकर बताते हुए, कोहली ने कहा कि, जिस समय में वो मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे थे, उस समय में तेंदुलकर से जब उन्होंने इस बारे में बात की, तो उन्होंने उन्हें इसे विषय पर एक नया रास्ता दिखाया. अब सचिन ने कप्तान के इसी खुलासे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.बीते दिनों इंग्लैंड के कमेंटेटर और पूर्व खिलाड़ी मार्क निकोल्स से हुए इंटरव्यू में बात करते हुए विराट कोहली ने कहा कि,
"मैंने सचिन तेंदुलकर से इस बारे में बात की थी. उन्होंने मुझे सलाह कि हमें नेगेटिव चीजों से लड़ने की कोई जरुरत नहीं है. आप ऐसी चीजों को पूरी तरह से नजरअंदाज करें. यदि आप इन नकारात्मक चीजों से लड़ने की या फइर इसके बारे में ज्यादा सोचते हैं, तो यह और मजबूत हो जाती है. उनकी ये बात मेरे मुश्किल वक्त से मुझे उबरने में काम आई."
विराट कोहली मुझे तुम पर गर्व है- सचिन तेंदुलकर
विराट के इस बयान के बाद अब पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इस बयान पर अपनी राय दी है उन्होंने बकायदा एक ट्वीट भी किया है कि. साथ ही कोहली की तरफ से किए गए डिप्रेशन के खुलासे की उन्होंने तारीफ भी की है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि,
"विराट कोहली अपनी सफलता और इस तरह के व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करने के आपके निर्णय पर मुझे गर्व है. क्योंकि सोशल मीडिया के जरिए इन दिनों युवाओं को आंका जा रहा है. ऐसे हजारों लोग हैं, जो इन युवाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लेकिन उनसे कोई बात नहीं करता है. हमें उन्हें सुनने और सलाह देने की आवश्यकता है."
.@imVkohli, proud of your success & decision to share such personal experiences.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 20, 2021
These days youngsters are constantly judged on social media. Thousands speak about them but not to them.
We need to be able to listen to them and help them flourish. https://t.co/xsBThtzOTx
2014 मेरे करियर का था बुरा दौर- विराट कोहली
विराट कोहली के खुलासे की माने तो साल 2014 में जब टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर गई थी, वो उनकी जिंदगी में एक बल्लेबाज के तौर पर और करियर का सबसे बुरा दौरा था. आपको याद दिला दें कि इस दौरे पर विराट के बल्ले से 5 टेस्ट मैच की 10 पारी में सिर्फ 13.50 की औसत से 1, 8, 25, 0, 39, 28, 0,7, 6 और 20 रन निकले थे.
विराट ने अपने खुलासे में कहा था कि,
"जब आप मैच में खेलने उतरते हैं, और आप रन नहीं बना पाते हैं, तो कुछ भी सही नहीं लगता है, ऐसा मेरे साथ तो हुआ ही था, और भी बल्लेबाजों के साथ ये होता है. खासकर जब आप किसी चीज पर नियंत्रण बनाने में असफल हो जाते हैं. ऐसे में आप ये सोच ही नहीं पाते कि इन सब चीजों से आप कैसे बाहर निकलेंगे. इंग्लैंड का दौरा मेरे लिए ऐसा ही था."