ओपनर्स को लेकर चल रही चर्चा के बीच सबा करीम ने दी कोहली को सलाह, ऐसी असुरक्षा पैदा करने की नहीं जरुरत...

author-image
Sonam Gupta
New Update
क्रिकेट इतिहास के ऐसे 6 कप्तान जिन्होंने 1 से ज्यादा ICC ट्रॉफियां गंवाई

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं हो सकेंगे, क्योंकि वह गंभीर चोट से जूंझ रहे हैं। गिल की इस चोट ने भारत को कश्मकश में डाल दिया है कि अब रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा? टीम में अभी भी मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, हनुमा विहारी व स्टैंडबाई प्लेयर अभिमन्यू ईश्वरन मौजूद हैं। मगर खबरें आ रही हैं कि Virat Kohli सहित टीम मैनेजमेंट श्रीलंका में मौजूद पृथ्वी शॉ व देवदत्त पडिक्कल को इंग्लैंड बुलाना चाहते हैं।

टीम मैनेजमेंट की ये मांग नहीं है उचित

virat kohli

टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पृथ्वी शॉ व देवदत्त पडिक्कल को इंग्लैंड बुलाने की मांग पर सबा करीम ने टिप्पणी की है। उनका मानना है कि ऐसा करने से टीम में पहले से मौजूद खिलाड़ियों को असुरक्षित महसूस होगा। सबा करीम ने इंडिया न्यूज पर कहा,

"मुझे यह कभी भी उचित नहीं लगेगा क्योंकि अगर आप एक अतिरिक्त खिलाड़ी भेजते हैं तो टीम में पहले से मौजूद खिलाड़ी बेहद असुरक्षित महसूस करेंगे। ऐसी असुरक्षा पैदा करने की कोई जरूरत नहीं है।"

"मुझे लगता है कि आपको चयनकर्ताओं द्वारा किए गए काम में कुछ विश्वास दिखाना होगा। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि टीम प्रबंधन की ओर से ऐसी मांग आई होगी। लेकिन अगर यह आया है, तो मुझे लगता है कि यह उचित नहीं है।"

चयनकर्ता तय करते हैं किसे है भेजना

Virat Kohli की अगुवाई वाली टीम इंडिया में शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज के लिए कई विकल्प हैं। जिसमें मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, हनुमा विहारी व अतिरिक्त खिलाड़ी अभिमन्यू ईश्वरन का विकल्प है। ऐसे में करीम का कहना है कि फिर टीम मैनेजमेंट आखिर एक्स्ट्रा प्लेयर्स को क्यों बुलाना चाहती है। यदि ऐसा है भी तो ये चयनकर्ता डिसाइड करते हैं कि किसे भेजा जाएगा। सबा करीम ने आगे कहा,

"अगर टीम को किसी अतिरिक्त खिलाड़ी की जरूरत है, तो चयनकर्ताओं के साथ चर्चा की जाती है, खासकर अध्यक्ष के साथ। लेकिन कौन सा खिलाड़ी जाएगा, यह चयन समिति द्वारा तय किया जाता है। लेकिन यहां सवाल यह है कि जब उनके पास रिजर्व में इतने सारे सलामी बल्लेबाज हैं तो उन्हें एक अतिरिक्त खिलाड़ी की आवश्यकता क्यों है। यहां से यह कहना मुश्किल है कि टीम प्रबंधन के अतिरिक्त खिलाड़ी के लिए कहने के पीछे क्या कारण हो सकता है।"

ऑस्ट्रेलिया दौरे वाली स्थिति पर हुआ हो विचार

virat kohli

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को इंजरी हुई थी, जिसके चलते आखिरी मैच तक तो मानो ज्यादातर अनुभवी खिलाड़ी चोटिल होने के चलते अंतिम ग्यारह में नहीं खेल सके थे। तो अब पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज को लगता है कि हो सकता है कि टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया दौरे वाली स्थिति को ध्यान में रखकर ऐसा कर रही हो। उन्होंने कहा,

"हो सकता है कि उन्हें लग रहा हो कि ऑस्ट्रेलिया में जो स्थिति बनी थी, यहां भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। इसलिए वे चाहते हैं कि टीम में एक ओपनर हो क्योंकि शुभमन गिल लौट चुके हैं और यह लंबी सीरीज है। पांच टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं और अगर आपको बीच में किसी की जरूरत है, तो खिलाड़ी क्वारंटाइन के कारण नहीं खेल पाएगा।"

विराट कोहली टीम इंडिया सबा करीम