T20 World Cup 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम का खट्टा-मीठा सफर खत्म होने को है। सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी टीम इंडिया अपना आखिरी मैच Namibia के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरी है। ये मैच Virat Kohli का बतौर T20I कैप्टन आखिरी मैच होने वाला है, क्योंकि वह मैगा इवेंट के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। हालांकि मैच से पहले कोहली ने टीम की कमान Rohit Sharma को सौंपने के संकेत देते हुए कहा है कि भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है।
Virat Kohli ने सौंपी रोहित को जिम्मेदारी
It's been an honour to captain India and I've done my best. The shortest format has to give way to the longest format. It's time for the next lot to take the team forward. Rohit has been looking on anyway, and Indian cricket is in good hands: India captain Virat Kohli
(file pic) pic.twitter.com/fIeRIok6Nr
— ANI (@ANI) November 8, 2021
Team India के कप्तान विराट कोहली आज अपना T20I कैप्टन के रूप में आखिरी मैच खेल रहे हैं, क्योंकि टी20 विश्व कप के साथ ही कोहली इस फॉर्मेट के कप्तान नहीं रहेंगे। मैच में टॉस जीतने के बाद Virat Kohli ने Rohit Sharma को जिम्मेदारी सौंपने के संकेत दिए। उन्होंने कहा,
"यह मेरे लिए सम्मान की बात रही है। मुझे मौका दिया गया और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की। अब समय है कि नया कप्तान इस टीम को आगे लेकर बढ़े। रोहित एक उपकप्तान के रूप में इस टीम का पहले से ही ध्यान रख रहे हैं। उनके रूप में टीम इंडिया अच्छे हाथों में है। जिस तरह से मेरी टीम ने खेला मुझे उस पर गर्व है।"
Team India के लिए ट्रॉफी नहीं जीत सके कोहली
2014 में टेस्ट और 2017 में सीमित ओवर टीम की कप्तानी संभालने वाले Virat Kohli आज T20I में बतौर कप्तान अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं। कोहली की कप्तानी में भारत ने बड़े-बड़े आयाम हासिल किए, मगर विराट टीम को एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जिता सके हैं। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक 49 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने 29 गेम जीते हैं, 16 हारे हैं, जबकि उनमें से 4 मैच बेनतीजा रहा।
उन्होंने कप्तानी छोड़ने के पीछे का कारण बताते हुए कहा था कि वह अपना वर्कलोड कम करके अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहते हैं। बताते चलें, पिछले 2 सालों से कोहली के बल्ले से शतक नहीं निकला है। सभी अब उम्मीद करेंगे कि कोहली अपनी लय पकड़ ले और एक बार फिर टीम इंडिया के लिए शतक लगाते और मैच जिताऊ पारी खेलते नजर आएं।