विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, जाते-जाते कह गए अपने फैंस को रुला देने वाली बात
Published - 12 May 2025, 11:47 AM | Updated - 12 May 2025, 12:17 PM

Table of Contents
इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम को बैक टू बैक दो तगड़े झटके लगे हैं। रोहित शर्मा के बाद भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। सोमवार को सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर उन्होंने अपने संन्यास की खबर दी और पिछले कुछ दिनों से चल रही अफवाहों पर लगाया। ऐसे में अब भारतीय चयनकर्ता रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली (Virat Kohli) का रिप्लेसमेंट तलाशने में जुट गए हैं।
Virat Kohli ने लिया संन्यास

पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबरें आ रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पहली ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को रिटायर होने की सूचना दे चुके थे। हालांकि, इसके बाद बोर्ड ने उन्हें दोबारा सोचने का मौका दिया। लेकिन अब सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने टेस्ट जर्सी में तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि 269 signing off। बता दें कि 269 उनकी टेस्ट कैप का नंब पर है।
शेयर किया भावुक पोस्ट
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि इस फॉर्मेट से संन्यास लेना उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं है। उन्होंने कहा,
“टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू कैप पहने हुए मुझे 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफ़ेद जर्सी में खेलना सच में बहुत खास है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।”
https://www.instagram.com/p/DJiwQm0RbiM/?utm_source=ig_web_copy_link
इन्हें कहा धन्यवाद
भारतीय टीम के अपने साथियों को धन्यवाद कहते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगे लिखा कि,
“इस प्रारूप से संन्यास लेना मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि यह सही है। मैंने इस फॉर्मेट के लिए अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे उससे कहीं ज़्यादा दिया है जिसकी मैं उम्मीद कर सकता था। मैं इस खेल के प्रति, मैदान पर मेरे साथ खेलने वाले लोगों के प्रति तथा उन सभी लोगों के प्रति आभारी हूं जिन्होंने मुझे इस यात्रा का हिस्सा होने का एहसास कराया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा। #269, साइंगिन्ग ऑफ।”
साल 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने इस फॉर्मेट के 123 मैच खेले, जिनकी 210 पारियों में उन्होंने 9230 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले।
यह भी पढ़ें: विदेशी खिलाड़ियों को लेकर फ्रेंचाईजियों का बड़ा फैसला! IPL 2025 को लेकर आया चौंकाने वाला अपडेट
यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से अगर लिया संन्यास, तो ये खिलाड़ी बन सकते हैं उनका रिप्लेसमेंट
Tagged:
Virat Kohli Rohit Sharma team india