विराट कोहली का कैसा है एडिलेड में रिकॉर्ड, आंकड़े देख कंगारुयों की आंख रह जाएगी फटी की फटी

एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। पहले टेस्ट मैच में कंगारू गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने तूफ़ानी शतकीय पारी खेली।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli (2)

Virat Kohli: पर्थ टेस्ट मैच जीत जाने के बाद भारत दूसरे मुकाबले की तैयारियों में जुट गई है। यह भिड़ंत अपने नाम कर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। पहले मैच में धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। कंगारू गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने अपने करियर का 81वां शतक जड़ा। वहीं, अब दूसरे मैच में भी उनसे तूफ़ानी प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। यह मैच उस मैदान पर खेला जा रहा है जहां विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजता है।

 एडिलेड में गरजता है विराट कोहली का बल्ला 

Virat Kohli Test

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी एडिलेड ओवल को दी गई है। इस मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। यहां उन्होंने कई यादगार पारियां खेली है, जिसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि दूसरे टेस्ट मैच मे वह कंगारू टीम का बुरा सपना बन सकते हैं। एडिलेड में विराट कोहली कुल 11 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 15 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 73.61 की औसत से 957 रन जड़े। इसमें पांच शतक और चार अर्धशतक भी शामिल है। 

ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज 

अमूमन इस मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहता है। लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) एडिलेड ओवल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज हैं। अब तक कोई भी बल्लेबाज इस मैदान पर 940 से ज्यादा रन नहीं बना सका है। यह आंकड़ा पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा द्वारा कायम किया गया था। अगर दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली शतक जड़ने में सफल रहते हैं तो वह कई रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज कर लेंगे। इस ग्राउंड पर किंग कोहली को अपने हजार रन का आंकड़ा पूरा करने के लिए महज 43 रनों की जरूरत है। 

रोहित शर्मा की होगी वापसी 

गौरतलब है कि एडिलेड टेस्ट मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी होने वाली है। निजी कारणों के चलते वह पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे। ऐसे में दूसरे मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उन्होंने मार्च 2024 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में कोई शतक नहीं बनाया है। अक्टूबर में न्यूजीलैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में वह अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे। लेकिन इसको शतक में तब्दील करने में वह नाकाम हुए।

यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट में इस 30 साल के खिलाड़ी की बोर्ड ने रातों-रात कराई स्क्वॉड में एंट्री, इस ऑलराउंडर को करेगा रिप्लेस

यह भी पढ़ें: लखपति बनने के लायक भी नहीं था ये खिलाड़ी, फिर भी IPL 2025 ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों की जिद पर ले गया 10 करोड़ से ज्यादा रकम

Virat Kohli indian cricket team ind vs aus IND vs AUS 2024