IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा। फिलहाल मेहमान टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। ऐसे में मेजबान टीम दूसरा मैच जीतकर वापसी करना चाहेगी। लेकिन इस मैच से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि मैच से पहले एक खिलाड़ी अचानक चोटिल हो गया। खिलाड़ी के चोटिल होने की वजह से बोर्ड ने उसके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए खबरों के जरिए बताते हैं?
IND vs AUS एडिलेड टेस्ट से पहले इस खिलाड़ी की टीम में हुई एंट्री
दरअसल, तस्मानियाई ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम (IND vs AUS) में शामिल किया गया है, जो 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा। वेबस्टर एक मीडियम पेसर ऑलराउंडर हैं। उन्हें मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) की जगह बैकअप के तौर पर चुना गया है, जिन्हें पर्थ में पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 295 रन की हार के बाद चोट लगी थी। मार्श फिलहाल विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेलने की दौड़ में हैं, लेकिन वेबस्टर को उनकी गेंदबाजी फिटनेस को लेकर चिंताओं के कारण शामिल किया गया है।
JUST IN: A fresh face confirmed for the Aussie Test squad heading to Adelaide! #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 28, 2024
Details: https://t.co/436boXikq6 pic.twitter.com/pcXntNLsVH
घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के लिए वेबस्टर को इनाम मिला
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीम में वेबस्टर का शामिल होना घरेलू क्रिकेट में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन का नतीजा है। उन्हें पिछली गर्मियों में शेफील्ड शील्ड प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया था। 30 वर्षीय इस खिलाड़ी ने एक ही सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाने और 30 विकेट लेने की अनूठी उपलब्धि हासिल की। यह उपलब्धि इससे पहले सिर्फ सर गैरी सोबर्स द्वारा हासिल की गई उपलब्धि के बराबर है। खास बात यह है कि इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का प्रदर्शन इस गर्मी में भी जारी रहा।
वेबस्टर ने हाल ही में इंडिया ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया
वेबस्टर ने 56 की औसत से 448 रन बनाए और 16 विकेट लिए, जिसमें भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए (IND vs AUS)के लिए महत्वपूर्ण योगदान भी शामिल है। न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ हाल ही में शेफील्ड शील्ड मैच में, वेबस्टर ने 61 और 49 रन बनाए और अंतिम समय में दो विकेट लेकर तस्मानिया को सीज़न की पहली जीत दिलाई।
ये भी पढ़िए : स्टीव स्मिथ के खुले भाग्य, इस टीम को आया तरस, IPL 2025 में अपने लिए दल में कर लिया शामिल