Virat Kohli: इस समय विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Shamra) टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाजों में एक हैं. दोनों खिलाड़ियों ने अपने कंधों पर पूरा भार उठाया हुआ है. लेकिन, दोनों दिग्गज बैटर्स अपने क्रिकेटिंग करियर के आखिरी दौर में प्रवेश कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आने वाले 1 से 2 सालों में क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह सकते हैं. इस साल टी20 विश्व कप का खिताब जिताने के बाद विराट-रोहित इस प्रारूप को टाटा बॉय-बॉय कर चुके हैं. वहीं वनडे फॉर्मेट कब खेलेंगे दोनों अपना फेयरवेल मैच, जानते हैं इस खबर में....
Virat Kohli और रोहित शर्मा वनडे से एक साथ ले सकते हैं संन्यास
पाकिस्तान में अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है जो वनडे फॉर्मेट (50 ओवर्स) में खेली जाएगी. टीम इंडिया टूर्नामेंट हिस्सा लेगी या नहीं लेगी या फिर हाइ़ब्रिड मॉडल पर अपने मैच खेलेगी. इस पर अभी फैसला लिया जाना बाकी है. वहीं ऐसे में टीम इंडिया की पूरी कोशिश होगी कि टी20 विश्व कप 2024 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर भी अपना कब्जा जमाया.
जिसमें दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Shamra) अहम किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं. अगर, भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अपना झंडा बुलंद करने में सफल हो जाता है तो रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए वनडे में संन्यास लेने से इससे अच्छा मंच कोई और नहीं हो सकता है. दोनों खिलाड़ियों ने ऐसा ही कुछ टी20 विश्व कप 2024 फाइनल जीतने के बाद भी किया था.
रोहित शर्मा का हो सकता है 'ड्रीम' संन्यास
रोहित शर्मा (Rohit Shamra) भारतीय टीम के लीडर है. भारतीय टीम लगातार उनके नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उनकी कप्तानी में भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में 3 फाइनल खेले हैं. जिसमें एक फाइनल में जीत मिली. वहीं रोहित को अगले साल पाकिस्तान में खेली जानी जाने वाली टैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी करते हुए देखा जाएगा.
हिटमैन की पूरी कोशश होगी कि टीम इंडिया को इस प्रारूप में दोबारा चैंपियन बनाया जाए. क्योंकि भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी साल 13 में धोनी की कप्तानी में जीती थी अगर, रोहित इस पटकथा को लिखने में सफल होते हैं और वह संन्यास का ऐलान कर भी देते हैं तो यह उनके उनके ड्रीम संन्यास से कम नहीं होगा. क्योंकि हर कप्तानी का सपना होता कि वह आईसीसी ट्रॉफी जीताकर अपने करियर का अंत करें. अगकर हिटमैन ऐसा फैसला करते हैं तो विराट कोहली भी उनके साथ अपने वनडे करियर को अलविदा कह सकते हैं।