इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए दुबई के जेद्दा में मेगा ऑक्शन आयोजित कराया गया. इस मेगा ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. कुछ खिलाड़ियों ने अपने नाम पर जमकर पैसे लूटे, तो कुछ के हाथ फूटी कौड़ी नहीं लगी. इसी में एमएस धोनी के चेले का नाम भी शामिल हो गया है जिसने पिछले 2 सीजन 14 करोड़ रूपये की कमाई की, लेकिन इस सीजन इस खिलाड़ी के नाम पर ऑक्शन हॉल में मातम पसर गया और 2 बार अनसोल्ड होने का ठप्पा लगा।
Shardul Thakur को नहीं मिला खरीददार
दुबई के जेद्दा में IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन हुआ. इस दौरान आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों ने भारतीय खिलाड़ियों को टारगेट करने की कोशिश की जो भारतीय कंडीशन में खेलने के आदी हैं. यही कारण है कई खिलाड़ियों को बड़ी नीलामी में अच्छी कीमत मिली. कयास लगाए जा रहे थे कि टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) अनसोल्ड रह सकते हैं और ये कयास सच भी साबित हुआ. उन्हें खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।
जबकि इससे पहले 2023 में उन्हे केकेआर ने 10.75 करोड़ की कीमत में खरीदा था और 2024 में उन्हें 4 करोड़ी की कीमत देकर धोनी की टीम ने खरीदा था. लेकिन इस बार की नीलामी में उनके नाम पर सभी ने चुप्पी साधी रही. दो बार ऑक्शन में उनका नाम आया और दोनों बार वो अनसोल्ड रहे.
साल 2024 में किया था निराशजनक प्रदर्शन
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के प्रदर्शन में निरंतर गिरावट देखने को मिल रही है. उन्होंने साल 2021 में 21 विकेट लिए थे. जबकि साल 2022 में बल्ले से सर्वाधिक 120 रन बनाए थे. बता दें कि आईपीएल 2024 में उनकी CSK में वापसी हुई नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में 9 मैच खेले. जिसमें 21 रन ही बना सके और बॉलिंग में 5 विकेट ही ले सके थे. इससे पहले 2023 में उन्हें कोलकाता ने खरीदा था और उन्होंने 11 मैच खेलकर सिर्फ 7 विकेट लिये थे। यही कारण है कि वो IPL 2025 में भी अनसोल्ड ही रहे।
शार्दुल ठाकुर का IPL में कुछ ऐसा रहा है करियर
शार्दुल ठाकुर लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. जबकि नीतीश कुमार रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ियों को दबाकर चांस मिल रहे हैं. शार्दुल अब आईपीएल प्लेयर बनकर ही रह गए हैं. आईपीएल प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने अब तक खेले 95 मैचों में 95 विकेट झटके हैं. इस दौरान एक मैच में 36 रन देकर 4 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. शार्दुल की खास बात यह कि वह बैटिंग में भी अच्छा परफॉर्म करने का माद्दा रखते हैं.
यह भी पढ़े: Joe Root Biography: जो रूट का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां